- मीटिंग में डीएम ने जताई नाराजगी, दो अधिकारियों की एक दिन की सैलरी काटी

ALLAHABAD: पीसीएनडीटी एक्ट के तहत बिना लाइसेंस चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर्स पर कार्रवाई नहीं करने वाले हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारी सस्पेंड होंगे। इसमें डिपार्टमेंट की भूमिका संदिग्ध मानते हुए डीएम पी गुरु प्रसाद ने नाराजगी जताई। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के सस्पेंशन के लिए शासन को लिखने को कहा है। बता दें कि डीएम ने अवैध सेंटर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश काफी पहले दिए थे।

दो अधिकारियेां की सैलरी कटी

विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान बैठक में हाजिर नहीं होने वाले उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर एवं जल निगम के अधिशासी अभियंता की एक दिन की सैलरी काटने के निर्देश भी डीएम ने दिए। उन्होंने लोहिया आवास की दूसरी किश्त की मांग नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने हिदायत दी कि लोहिया आवास की दूसरी किश्त की एक वीक के भीतर मांग नहीं करने वाले खंड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाए।