नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिस देकर प्रदर्शन कर रहे ठेकेदारों को धमकाया

ALLAHABAD: नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन कुछ इस तरह मनमानी पर उतर आया है कि एक तरफ बकाया धनराशि का भुगतान नहीं कर रहा और दूसरी ओर भुगतान के लिए आंदोलनरत ठेकेदारों को ब्लैकलिस्टेड करने की धमकी दे रहा है। नगर निगम की ओर से ठेकेदारों को नोटिस दी गई है कि यदि वे काम पर नहीं लौटे तो उन्हें ब्लैकलिस्टेड कर दिया जाएगा। सोमवार को ठेकेदारों ने इसकी शिकायत मेयर अभिलाषा गुप्ता से की।

ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मो। इरफान ने मेयर को बताया कि मुख्य अभियंता की ओर से जो नोटिस दी जा रही है, उसमें यह धमकी दी गई है कि अगर धरना-प्रदर्शन बंद नहीं किया गया तो आपके फर्म को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने की बात भी कही गई है। मेयर ने कार्रवाई निरस्त कराने का आश्वासन दिया है। उधर, नगर निगम ठेकेदारों ने निर्णय लिया है कि जब तक उनका उत्पीड़न बंद नहीं होता और नोटिस वापस नहीं ली जाती उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान मो। आफाक, मसुरियादीन, डब्बू, हनीफ खां, उत्तम सोनकर, सोनू, तारीक, वीरेंद्र, योगेश, दिनेश, मुश्ताक अहमद, हनी, फैसल, जावेद, प्रेम प्रकाश, नीरज, मिंटू, विनय, अरविंद, संतोष मिश्रा, सारिक रजा, नोमान आदि शामिल रहे।