लगातार चोरी बनी मुसीबत

डिपार्टमेंट के एक्सईएन नंद लाल ने एसपी सिटी त्रिवेणी सिंह को लिखा है कि फाइनेंशियल ईयर 2013-14 में अब तक तेल चोरी के कारण 13 ट्रांसफार्मर खराब हो चुके हैं। इससे डिपार्टमेंट को लाखों रुपयों का नुकसान हुआ है। इन सभी मामलों की एफआईआर भी दर्ज करायी गई हैं। 25 अक्टूबर की रात राजेंद्र नगर सी ब्लाक और 26 अक्टूबर की रात को आनंद विहार में ट्रांसफार्मर से भी तेल चोरी की गई। जिससे दोनों ट्रांसफार्मर खराब हो गए।

ला एंड आर्डर पर भी पड़ता है असर

पुलिस अधिकारियों को लिखे लेटर में बताया गया कि तेल चोरी की घटनाओं से एक तरफ जहां ट्रांसफार्मर खराब होते है और बिजली की सप्लाई प्रभावित होती है। इस कारण कई बार पब्लिक आक्रोशित हो जाती है और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति भी बिगड़ सकती है। दीपावली पर एक ओर शासन द्वारा रोस्टर के तहत अच्छी बिजली सप्लाई करने का आदेश मिला है। लेकिन ट्रांसफार्मर चोर इस आदेश की राह में रोड़ा बन रहे हैं।