- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट्स ने शहर में बढ़ा दिया पब्लिक ट्रांसपोर्ट का किराया - ऑटो वाले 5-10 रुपए ज्यादा वसूल रहे भाड़ा, टैक्सी लेना भी हुआ महंगा

GORAKHPUR: लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने शहर में ऑटो व टैक्सी में सफर करने वालों की जेब पर असर डालना शुरू कर दिया है। तेल के बढ़ रहे रेट्स के बीच ऑटो चालकों ने 5-10 रुपए भाड़ा बढ़ा दिया है तो वहीं रेलवे व बस स्टेशन से टैक्सी चलाने वाले भी ज्यादा किराया ले रहे हैं। इससे डेली ऑटो या टैक्सी से सफर करने वाले लोग परेशान हैं।

काम पर जाना पड़ रहा महंगा

कॉलेज स्टूडेंट्स से लेकर जॉब वाले लोगों की जेब पर तेल के रेट भारी पड़ रहे हैं। खोराबार से यूनिवर्सिटी चौक तक आने में अब 15-20 रुपए तक का एक्स्ट्रा खर्च लोगों को करना पड़ रहा है। वहीं मेडिकल कॉलेज से शास्त्री चौक तक भी ऑटो वाले 20-25 रुपए तक अतिरिक्त भाड़ा वसूल रहे हैं। इसी तरह कार्मल रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर रेलवे व बस स्टेशन के यात्रियों को अब टैक्सी के दो गुने रेट चुकाने पड़ रहे हैं। जहां गोरखपुर से चौरीचौरा जाने के लिए लोगों को अब एक हजार रुपए प्लस तेल देना पड़ रहा था, वहीं अब 15,00 रुपए प्लस तेल का चार्ज वसूला जा रहा है।

बॉक्स

मंगलवार को भी बढ़ा रेट

पेट्रोल व डीजल के दाम में मंगलवार को भी उछाल आया। पेट्रोल का दाम जहां 83.28 प्रति लीटर सादा व 86.00 रुपए स्पीड रहा। वहीं डीजल 75.49 रुपए प्रति लीटर रहा।

मंगलवार को रहा रेट

पेट्रोल (सादा)- 83.28 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल (स्पीड)- 86.00 रुपए प्रति लीटर

डीजल 75.49 रुपए प्रति लीटर

वर्जन

पेट्रोल-डीजल का दाम प्रति दिन बढ़ रहा है। निश्चित तौर पर मूल्य वृद्धि होगी तो भाड़ा बढेगा ही।

- सीपी खेतान, मेंबर, उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन