अब पकड़ में आएंगे चोरी के वाहन

भारत पेट्रोलियम कंपनी ने अपने पेट्रोल पंपों पर आने वाले चोरी के वाहनों को पकड़ने का तरीका ईजाद किया है. कंपनी ने पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी वाहनों के मालिकों को उनके वाहन में पेट्रोल और डीजल भराए जाने की सूचना देने का इंतजाम किया है. हालांकि इसके लिए ड्राइवर्स को पेट्रोल-डीजल भरवाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक बिल लेना होगा. इसके तहत तेल की मात्रा, राशि और पंप की लोकेशन वाहन मालिक को चली जाएगी.

SMS से मिलेगा वाहन-चोर

इस सुविधा के तहत किसी चोरी किए वाहन में पेट्रोल भरवाए जाने पर वाहन मालिक को वाहन की स्थिति के बारे में पता चल जाएगा. इससे वह वाहन चोरी होने की स्थिति में संबंधित पुलिसथाने में संपर्क कर सकता है और अपनी गाड़ी को ट्रेस करने की कोशिश कर सकता है.

टैक्सी सर्विस मालिकों का फायदा

भारत पेट्रोलियम कंपनी की इस SMS स्कीम का फायदा टैक्सी मालिकों को भी हो सकता है क्योंकि टैक्सी मालिक एसएमएस के द्वारा यह जान सकते हैं कि उनकी गाड़ी में कब, कितना और किस जगह से पेट्रोल भरवाया गया है. इससे ईधन की चोरी भी रुक सकती है. कंपनी के नागौर जिले के सेल्स ऑफिसर हरप्रीत सिंह ने बताया कि भारत पेट्रोलियम कंपनी यह सुविधा फ्री में दे रही है. हालांकि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए वाहन मालिकों को अपना वाहन रजिस्टर कराना होगा जोकि पूरी तरह से निशुल्क है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk