कारों की संख्या में इजाफा
देश की राजधानी दिल्ली में ओला के इस बड़े विस्तार वाले कदम लेकर ओला लोगों के सुविधाजनक बता रही है। इस संबंध में ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जीवराजका का कहना है कि आने वाले सप्ताह में ओला की कारों की संख्या में बड़ा इजाफा होने वाला है। इस दौरान दिल्ली की स्वच्छता और पर्यावरण के हित का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इसके तहत ही कंपनी ओला दिल्ली में करीब  5,000 से अधिक सीएनजी टैक्सी उतारने वाली है। इसके साथ ही ओला कैब की सर्विस को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए ओला अपने चालकों को और ज्यादा प्रशिक्षित करेगी। इसके लिए कुछ खास कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इतना ही ओला इस दौरान चालकों को कुछ खास छूट भी मिलेंगी।

बड़े स्तर पर साझेदारी की

वहीं दिल्ली में कारों की संख्या में इजाफा करने के लिए ओला ने कार विनिर्माताओं और ऋणदाताओं से बड़े स्तर पर साझेदारी की है। इस योजना के तहत चालक अपने पुराने डीजल वाहन के बदले नई कार खरीद सकते हैं। इस दौरान चालक 1.5 लाख रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं। वहीं ओला के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगले छह महीने में सीएनजी कारें बढ़ाने के लिए 200 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है। गौरतलब है कि ओला के खाते में सीएनजी से चलने वाली करीब 25,000 गाडिय़ां हो जाएंगी।

inextlive from Business News Desk


Business News inextlive from Business News Desk