कहा-मुश्किल होता है ऊपर से उतरने में भी

PATNA: भूकंप से सबसे ज्यादा परेशान रहे म्0-70 साल से ज्यादा उम्र के लोग। नाला रोड के लंगर टोली की तंग गली में भी लोग सड़कों पर निकले। डेंटल डॉक्टर यूके चटर्जी के गेट के पास खुले में दर्जनों लोग जमा हो गए। लोग घंटों खड़े रहे, पर जब तीन-चार घंटे बाद लोग घरों में चले गए, तब भी कई बुजुर्ग महिलाएं बाहर ही रहीं। लंगर टोली की इन तीन महिलाओं ने बताया कि वे कितनी लाचार हैं।

मैं दो तल्ले पर रहती हूं। वहां से जल्दी उतरना मुश्किल है। धीरे-धीरे किसी तरह मैं उतरी नीचे। अब क्या करें डर से घर नहीं जा रहे।

लालमुनि देवी, उम्र म्8 साल

मैं तीन तल्ले पर रहती हूं। मेरे पोते ने मुझे ऊपर से नीचे लाया। मैं पलंग पर सोयी थी, तभी भूकंप आया। डर से घर नहीं जा रही हूं।

गीता देवी, उम्र 70 साल

इस उम्र में भूकंप में भाग सकना मुश्किल है। मैं किसी तरह घर से निकल कर खुले में आयी। अब वापस घर जाने में भी डर लग रहा है।

फूल कुमारी देवी, उम्र 80 साल