अब ऑलिवैटी कंपनी को लें. यह कंपनी पहले टाइपराइटर बनाती थी लेकिन अब यब टेबलेट मार्केट में उतर गई है. हाल ही में इस कंपनी ने ऑलिपेड टेबलेट लांच किया.दरअसल कंपनी यह जानती है कि मार्केट में बने रहने के लिए उसे बदलना ही होगा.

यह गेजेट 10.1इंच स्क्रीन के साथ है वो भी 3 जी के साथ.यह एंड्राएड 2.2 वर्जन से लैस है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई की भी सुविधा दी गई है. टेबलेड के साथ कैमरे को भी जोड़ा गया है, जो 1.3 मैगापिक्सल का है. वहीं यदि आप वीडियो कॉल्स और वीडियो कंफ्रेंसिंग करना चाहते हैं तो भी यह टेबलेड आपका साथ देगा.