कर्ज से चल रहा था परेशान, पत्‍‌नी ने भी छोड़ दिया था साथ allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: दारागंज थाना क्षेत्र के मोरी मुहल्ले में रहने वाले ई-रिक्शा चालक जगदीश प्रसाद गुप्ता (55) ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार अधेड़ पत्‍‌नी के साथ छोड़ने और कर्ज को लेकर परेशान था। चार भाईयों में छोटा था जगदीश मूलरूप से अल्लापुर एरिया का जगदीश चार भाइयों में सबसे छोटा था। वह नशे का आदी था। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। कुछ माह पहले जगदीश ने मोरी मोहल्ले में शिवाजीत बिंद के मकान में किराए पर कमरा लिया। इसके बाद अकेले रह रहा था। बुधवार शाम झूंसी और अल्लापुर निवासी युवक जगदीश से कर्ज की रकम लेने पहुंचे। उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। खिड़की से देखा तो फंदे पर लाश लटक रही थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला और घरवालों को खबर दी। इंस्पेक्टर दारागंज कमलेश कुमार ने बताया कि कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। शराब की शीशी मिली। जगदीश की पत्‍‌नी मालती मकान बेचने के बाद बड़ी बेटी के यहां मिर्जापुर चली गई थी। अकेला होने के कारण जगदीश परेशान था। आर्थिक तंगी में उसने दो-दो हजार रुपये का दो लोगों से कर्ज लिया था।