आयोजन की तैयारी

ओलंपिया में कल गुरुवार को प्राचीन ओलिंपिक के आयोजन की तैयारी तेजी शुरू हो गई है। इस दौरान एक स्थानीय एक्ट्रेस कटेरीना लिचो ने महिला पुजारी की वेशभूषा में हेरा मंदिर में सूरज की रोशनी से मशाल जलाई। यह परंपरा 80 साल से चली आ रही है। रियो ओलिंपिक 5 से 21 अगस्त तक होने हैं। विश्व चैंपियन ग्रीक जिम्नास्ट लेफटेरिस पेट्रोउनियास ने सबसे पहले मशाल को थामा। उनके बाद दो बार के ओलिंपिक चैंपियन ब्राजील के वॉलीबॉल खिलाड़ी जियोवेन गैवियो ने मशाल ली।

ओलिंपिक के आयोजन स्थल ओलंपिया में ऐसे जलाई ओलिंपिक मशाल

मशाल लेकर दौड़ेगा

ओलिंपिक मशाल सबसे पहले ग्रीस का दौरा करेगी। इस दौरान एक शरणार्थी भी मशाल लेकर दौड़ेगा। ब्राजील को 27 अप्रैल को एथेंस में मशाल दी जाएगी। ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में 3 मई से मशाल का सफर शुरू होगा।पूरे सफर के दौरान मशाल दुनिया के 300 शहरों का दौरा करेगी। 12 हजार एथलीटों के हाथों से गुजरती हुई मशाल उद्घाटन समारोह वाले दिन ब्राजीली शहर रियो पहुंचेगी।

ओलिंपिक के आयोजन स्थल ओलंपिया में ऐसे जलाई ओलिंपिक मशाल

inextlive from Sports News Desk