- दिन भर सिंधु की चर्चा के बाद शाम को टीवी पर निगाह लगाए चला दुआओं का सिलसिला

BAREILLY:

आमतौर पर शाम ढलते ही आउटिंग का मजा लेने के लिए घर से बाहर चले जाने वाले बरेलियंस फ्राइडे को टीवी पर नजर गड़ाए रहे। इंडियन बैडमिंटन प्लेयर सिंधु को जीत का सेहरा पहनाने के लिए हजारों हाथ दुआओं में उठ पड़े। दैनिक जागरण ने सिंधु की जीत की कामना करते हुए मशाल जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों की तादाद में मौजूद शहरवासियों ने सिंधु के जोश, जुनून और जज्बे की हौंसलाअफजाई की। इस खास मौके पर सभी एकता की मिसाल पेश करते हुए तिरंगे के समर्थन में उठ खड़े हुए।

कुछ यूं रहा माहौल

बैडमिंटन प्लेयर सिंधु का जिक्र सुबह से ही बरेलियंस के दिलो दिमाग पर हावी रहा। गवर्नमेंट और प्राइवेट ऑफिसेज समेत शहर के नुक्कड़ और चौराहों पर भी सिंधु की चर्चा रही। शाम करीब सात बजे स्पेन की मरीन और इंडियन प्लेयर सिंधु के बीच जैसे ही मुकाबला शुरू हुआ, लोग टीवी के सामने डट गए। प्रत्येक प्वॉइंट के साथ ही दुआओं और प्रार्थना का सिलसिला चलता रहा। करीब दो घंटे तक चले मैच के हर लम्हे का शहर गवाह बना रहा। न नजरें हटी और न ही उम्मीदें टूटी। रियो ओलंपिक के बैडमिंटन का फ ाइनल जीतने के लिए डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अधिकारियों ने फ्राइडे को प्रार्थना सभा का आयोजन किया। खेल प्रेमियों ने बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधु और उनके पेरेंट्स को बधाइयां दीं। साथ ही बैडमिंटन कॉम्पिटीशन कराया। जिसमें डिस्ट्रिक्ट के खिलाडि़यों ने टैलेंट दिखाया। विनर्स को एसोसिएशन के संरक्षक केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार, विधायक डॉ। अरुण कुमार, नगर आयुक्त शीलधर यादव, अध्यक्ष नवीन खंडेलवाल और अनिल मेहरोत्रा ने प्राइज देकर सम्मानित किया।