बीबीसी से बात करते हुए नंदिता पुरी ने आरोप लगाया कि 23 अगस्त को उनके पति ओम पुरी उनके घर आए और मार पीट की.

नंदिता पुरी ने बताया, "कोर्ट में हमारा मेंटेनेंस का केस चल रहा है. उन्होंने मुझसे कहा कि तुम ये केस क्यों लड़ रही हो. और फिर बात बढ़ने पर उन्होंने डंडे से मेरी पिटाई की."

नंदिता पुरी ने ये भी बताया कि ओम पुरी ने उन्हें धमकी दी और कहा कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

नंदिता पुरी के मुताबिक़ जब वो पुलिस स्टेशन में इस बात की रिपोर्ट दर्ज कराने गईं तो पहले तो पुलिस ने आनाकानी की लेकिन दो दिन बाद जाकर उन्होंने मेरी शिकायत दर्ज की.

"ओम पुरी ने डंडे से मेरी पिटाई की और धमकी दी कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता."

-नंदिता पुरी, ओम पुरी की दूसरी पत्नी

खंडन

वहीं ओम पुरी ने बीबीसी से बात करते हुए इन आरोपों का साफ़ तौर पर खंडन किया.

ओम पुरी ने कहा, "मैं 25 तारीख को कोलकाता से लौटा हूं. 23 तारीख को उनको पीटने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने मुझ पर डंडे से मारने का आरोप लगाया है, जबकि उन्हें सिर्फ़ खरोंचे आई हैं. आप बताइए कि क्या डंडे से मारने पर खरोंचे आती हैं."

ओम पुरी ने ये भी कहा कि वो हमेशा नंदिता पुरी के खर्चे उठाते आए हैं और चूंकि उनकी पत्नी पत्रकार रही हैं तो वो इसका ग़लत फायदा उठाकर उनके ख़िलाफ़ ख़बरें लिखवाती रहती हैं.

उन्होंने कहा, "नंदिता को हर साल छुट्टियां मनाने के लिए विदेश जाना होता है. मैं एक मध्यम वर्गीय आदमी हूं. कैरेक्टर आर्टिस्ट हूं, कोई शाहरुख़ ख़ान तो हूं नहीं कि मेरे पास इतना पैसा हो."

ओम पुरी ने बताया कि अब वो अपने वकील के साथ जाकर अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी देंगे.

वैसे वर्सोवा पुलिस थाने में पदस्थ एक पुलिसवाले ने नाम ना बताने की शर्त पर स्वीकार किया कि नंदिता पुरी के मेडिकल चेकअप में डंडे से मारने की पुष्टि हुई है.

International News inextlive from World News Desk