कानपुर। ओमान के अल अमारात में मंगलवार को स्कॅाटलैंड और ओमान के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें मेजबान ओमान की टीम 24 रन पर ढेर हो गई। इसी के साथ ओमान के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में चौथा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। इस मैच की शुरुआत ओमान की बैटिंग के साथ हुई। स्कॅाटलैंड कप्तान ने मेजबान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। ओमान की तरफ से जतिंदर सिंह और टी भंडारी ओपनिंग करने आए और दोनों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओमानी क्रिकेटर खावर अली ने थोड़ा बहुत संघर्ष करने की कोशिश की मगर वह 15 रन ही बना पाए। अली के जाने के बाद मानों पूरी ओमानी टीम धराशाई हो गई। अभी 17 ओवर ही खत्म हुए थे कि ओमान के सारे बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इस दौरान ओमान ने सिर्फ 24 रन बनाए।


चार ओवर में जीत लिया मैच
25 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काॅटलैंड की टीम को जीत के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा। स्काॅटिश ओपनर बल्लेबाजों ने चौथे ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। इसमें एक बल्लेबाज ने 10 रन बनाए तो दूसरे ने 16, इसी के साथ स्काॅटलैंड ने 280 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया।

लिस्ट ए क्रिकेट के टाॅप 5 कम स्कोर -

स्कोरटीमसाल
18वेस्टइंडीज अंडर 192017
19सरकेंस2012
23मिडिलसेक्स1974
24ओमान2019
30चिटगांव डी2002

आज ही बना था दुनिया का सबसे तेज टेस्ट शतक

आज ही के दिन भारत ने घर के बाहर पहली बार जीता था कोई टेस्ट मैच

Cricket News inextlive from Cricket News Desk