हाल ही में जब वे टाटा स्काई रिचार्ज नहीं होने की वजह से टेनिस का मुकाबला नहीं देख पाए तो उन्होंने झट से ट्विट किया- "My life is 'jhingalala' again."  टेनिस के दीवाने उमर विम्बलडन का फाइनल मैच देखने के लिए फ्राइडे को जम्मू पहुंचे लेकिन उनके घर में डिश टीवी को रिचार्ज नहीं कराया गया था जिसे देखकर वह निराश हो गए.

Twitt

उन्होंने ट्विटर पर अपनी दिल की बात लिखा, "मैं विश्वास नहीं कर सकता कि जम्मू स्थित घर में किसी को मेरे टाटा स्काई को रिचार्ज कराना याद नहीं रहा. जिसकी वजह से मैं टेनिस का मुकाबला नहीं देख सका."

उमर ने ट्विट किया, "मेरा जीवन फिर से 'झिंगालाला' हो गया है. ट्विटर पर उमर पॉलिटिक्स के अलावा ढेर सारी बातों पर चर्चा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा, "इन दिनों मेरे पास कुछ कहने के लिए ज्यादा नहीं है जो मेरे लिए असामान्य बात है।"

वहीं कुछ दिन पहले जब सोपोर में दो बहनों की हत्या हुई थी, तो उस वक्त भी उमर ने ट्विटर पर खुलकर बयान दिया था. उन्होंन लिखा था- " If you can't condemn the killing of these two girls, irrespective of your political beliefs & do so without qualifying it then shame on you."

Omar

यही एक बड़ी वजह है कि ट्विटर पर उमर के फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती ही जा रही है. यह संख्या 27,000 को पार कर गई है और इस वेबसाइट के माध्यम से जम्मू एंड कश्मीर की पब्लिक उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराने लगे हैं.

National News inextlive from India News Desk