जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपनी वैवाहिक जिंदगी को लेकर मीडिया में चल रही अटकलबाजियों पर निराशा जताई है और मीडिया से अपील की है कि वे कम से कम उनकी निजी जिंदगी में दखल न दें. एक बयान जारी कर अब्दुल्ला ने कहा कि अपने निजी जीवन, खासतौर से वैवाहिक जिंदगी के बारे में मीडिया में बढ़ती अटकलबाजी से वह निराश और व्यथित हैं.

एक न्यूज पेपर में पब्लिश न्यूज पर उन्होंने कहा, "यह सच है कि मेरी पत्नी और मुझ में अलगाव है. मैंने भविष्य की रणनीति अभी तय नहीं की है, इसलिए इस सम्बंध में ऐसी बातें सच्चाई से परे और दिल को गहरा ठेस पहुंचाने वाली हैं."

'मेरे दूसरे निकाह की बातें झूठी हैं '

उन्होंने कहा, "मेरे दूसरे निकाह की बातें पूरी तरह झूठी और छलावा हैं. इस झूठ को दोहराए जाने पर मुझे दया आती है कि मुझसे पूछने की किसी ने जहमत नहीं उठाई. क्या इनमें से कोई बात सच है? इन बातों से बहुत से लोग दुखी हैं."

उन्होंने कहा कि भारत में मीडिया पूर्ण स्थापित है और इसके लिए अघोषित आचार संहिता है कि नामचीन लोगों के निजी जीवन में दखल नहीं दिया जा सकता. "मुझे यकीन है कि मेरा परिवार और मैं गोपनीयता के हकदार हैं. इस बिंदु पर मेरी चिंता बढ़ गई है. मेरे किशोर बेटे ने कहा कि समूचे देश के समाचार चैनलों और अखबारों के पन्नों में खुद पर छींटाकशी होते देखने के लायक नहीं हैं."

उन्होंने कहा कि जबकि उनका निजी जीवन अप्रत्याशित उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में वह किसी सूरत में किसी को अपना काम प्रभावित करने की इजाजत नहीं देंगे. उन्होने कहा, "मेरा परिवार और मैं इस सम्बंध में कोई और बयान जारी नहीं करने जा रहे हैं या आगे किसी सवाल का जवाब नहीं देंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया मेरे इस फैसले की इज्जत करेगा. "

National News inextlive from India News Desk