इस घड़ी के लिए क्राउडफंडिंग से 1 लाख डॉलर (करीब 64 लाख रुपये) जुटाए गए हैं. यह राशि क्राउडफंडिंग के लिए लोकप्रिय वेबसाइट किकस्टार्टर के ज़रिए जुटाई गई है. कंपनी ने आम लोगों से वादा किया है कि यह घड़ी ज़रूर मुनाफ़ा कमाएगी.

ओमाटे ने बताया कि ट्रूस्मार्ट में माइक्रो-सिम कार्ड लगाया जा सकता है. इस कार्ड के ज़रिए 3-जी चिप का प्रयोग किया जा सकेगा. ये सुविधा बाजार में मौजूद दूसरी किसी स्मार्टवॉच में नहीं है.

इस स्मार्टवॉच से किसी स्मार्टफ़ोन या टैबलेट से जोड़े बिना वायस कॉल की जा सकती है और सोशल मीडिया पर मैसेज भी भेजा जा सकता है. हालाँकि उपभोक्ताओं को इस सुविधा का विकल्प चुनना होगा.

विशेषताएँ

न्यूयॉर्क स्थित ओमाटे की टीम ने इस घड़ी की निम्न विशेषताएँ बताई हैं –

-इसमें गूगल एंड्रायड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जिससे फिटनेस एक्टिविटी ट्रैकर्स जैसे कई ऐप का प्रयोग किया जा सकता है.

-इसमें 1.5 इंच का टचस्क्रीन होगा.

-ये स्मार्टवॉच वाटर-रेज़िज़टेंट होगी. इसे तैराकी करते समय पहना जा सकेगा लेकिन गोतोखोरी करते समय यह सुविधा काम नहीं करेगी.

-ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की सुविधा होगी.

-इसे जेस्चर कंट्रोल से नियंत्रित किया जा सकेगा.

-इसके 4 गीगाबाइट के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.

पहली घड़ी

पाँच मेगापिक्सल कैमरे वाली स्मार्ट घड़ीओमाटे का दावा है कि इस घड़ी में ऐप और वायस कॉल का प्रयोग किया जा सकेगा.

ओमाटे के तीन संस्थापकों में से एक निक यैप ने बीबीसी से कहा यह प्रोजेक्ट पिछले डेढ़ साल से चल रहा था. चीन के शेनझेन स्थित हमारी फैक्ट्री भी उत्पादन के लिए पहले से ही तैयार है.

निक यैप ने कहा, “हम प्रोटोटाइप पर काम कर रहे हैं. अंतिम प्रारूप पर अभी नहीं बना है. बाकी सुविधाएं तो इसमें पहले से हैं, हमें बस जेस्चर और वायस कंट्रोल की सुविधा जोड़नी है.”

निक ने बताया कि उनकी कंपनी अगले महीने तक इस घड़ी को तैयार कर लेगी और घड़ी की पहली खेप उपभोक्ताओं को अक्तूबर में मिल जाएगी.

इस घड़ी की अनुमानित कीमत 299 डॉलर (करीब उन्नीस हज़ार रुपये) होगी.

दूसरे खिलाड़ी

हिटस 41 मेगापिक्सल कैमरे वाली घड़ी बनाना चाहती है.

स्मार्टवॉच के जरिए उपभोक्ताओं को लुभाने वाली ओमाटे एकमात्र कंपनी नहीं है.

इस महीने की शुरुआत में जिनेवा स्थित कंपनी हिटस ने 41 मेगापिक्सल वाली स्मार्टवॉच क्रासबो बनाने की घोषणा की थी. हाइटिस के अनुसार उनकी घड़ी आईओएस, एंड्रायड और विंडो 8 हैंडसेट से जुड़ने में सक्षम होगी. इसकी कीमत 12,00 डॉलर (करीब 78 हज़ार रुपये) होगी.

स्मार्टवॉच बनानी वाली कंपनी पेबल ने क्राउडफंडिंग से 10.2 मिलियन डॉलर ( करीब 66 करोड़ रुपये) जुटाए .

पेबल स्मार्टवॉच के क्षेत्र में अब तक सबसे सफल स्टार्टअप कंपनी है. पेबल की स्मार्टवॉच में ई-पेपर डिस्प्ले की सुविधा थी जिससे घड़ी में ऊर्जा की कम खपत होती है. लेकिन इस घड़ी में कैमरे की सुविधा नहीं है.

हालाँकि कुछ विश्लेषकों ने ओमाटे और हाइटिस के दावों पर संदेह जताया है.

International News inextlive from World News Desk