-17 दिन में जांची जाएगी नौ लाख 11 हजार कॉपियां

-पांच केन्द्रों पर 1849 शिक्षक करेंगे कॉपियों का मूल्यांकन

फोटो

BAREILLY

टोटल में आने वाली गड़बड़ी की शिकायत को रोकने के लिए शासन ने इस बार एक नया तरीका ईजाद किया है। उसने अवार्ड लिस्ट के साथ-साथ ओएमआर शीट भरने के आदेश शिक्षकों को दिए हैं। ताकि कम्प्यूटर के माध्यम से आसानी से पता चल सके कि शिक्षक ने टोटल में कहीं कोई गलती तो नहीं हुई है। वहीं वेडनसडे से पांच केन्द्रों पर मूल्यांकन शुरू होगा। 1849 शिक्षक नौ लाख से अधिक कॉपियां जांचेंगे।

मूल्यांकन की तैयारियां हुई पूरी

यूपी बोर्ड का एग्जाम 18 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च तक चला था। वेडनसडे से कॉपियों की जांच की जाएगी। पांच केन्द्रों पर सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मूल्यांकन होगा। 17 दिन में 1849 शिक्षक नौ लाख 11 हजार कॉपियां जाचेंगे। इसके साथ ही 190 डीएचई (डिप्टी हेड एग्जामिनर) तैनात किए गए हैं, जो मूल्यांकन पर निगाह रखेंगे। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बनाए गए पांच केन्द्रों पर मूल्यांकन शुरू होगा। ट्यूजडे को सभी केन्द्रों पर कर्मचारी मूल्यांकन की तैयारियों में लगे रहे। कमरों की सफाई और टीचर्स के बैठने की व्यवस्था दुरुस्त कराई गई।

मोबाइल से दूर रहेंगे परीक्षक

मूल्यांकन करने वाले परीक्षक मोबाइल से दूर रहेंगे। जेडीई शिव प्रसाद द्विवेदी ने परीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वह मोबाइल लेकर न जाएं। फोन लेकर जाएं, तो उसे केन्द्र व्यवस्थापक के समक्ष जमा करा दें। चेकिंग के दौरान किसी शिक्षक के पास फोन मिला, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

आंकडे़

केन्द्र-कॉपियां-परीक्षक-डीएचई

इस्लामियां-2.10 लाख-372-40

जीआईसी-2.20 लाख-380-45

बिशप मंडल-1.74 लाख-400-33

केडीईएम-1.36 लाख-330-33

एमबी-1.71 लाख-367-39

कुल-9.11 लाख-1849-190