विहिप का कार्यक्रम है जारी

विहिप के जिला अध्यक्ष बालचंद्रन पिल्लई ने बताया कि पोनकुन्नम के पुथियाकावु देवी मंदिर में 20 परिवारों के 42 लोगों ने और तिरुनाकर स्थित श्री कृष्ण स्वामी मंदिर में आयोजित दूसरे कार्यक्रम में 16 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया. बताया जा रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति भी धर्म परिवर्तन करने वालों में शामिल है. बालचंद्रन के मुताबिक वायकोम, कुमारक्कम और कांजिरापल्ली के लोगों ने विहिप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि अन्य जगहों पर भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

स्वेच्छा से हो रहा है धर्म परिवर्तन

पिछले कुछ दिनों में केरल में धर्मांतरण की यह तीसरी घटना है. बुधवार को अलप्पुझा जिले के कायामकुलम में 11 लोगों ने हिंदू धर्म अपनाया था. वहीं, 21 दिसंबर को ईसाई समुदाय के 30 लोगों ने कथित तौर पर घर वापसी की थी. राज्य के मुख्यमंत्री ओमन चांडी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं इस मामले में सरकार द्वारा हस्तक्षेप करने की स्थिति पैदा नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने कहा था कि स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने के मामलों में सरकार कुछ नहीं कर सकती.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk