- आईआईटी की एक और छात्रा

ने दी यौन उत्पीड़न की तहरीर

- आरोपित प्रोफेसर पर एक अन्य छात्रा पहले ही दर्ज करा चुकी है मुकदमा

ROORKEE: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की की एक और शोध छात्रा ने एक प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई को कहा है। मामले की जांच के लिए हरिद्वार की एसएसपी रिद्धिम अग्रवाल ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइंस कोतवाली में दी तहरीर

प्रोफेसर के खिलाफ पूर्व में भी एक अन्य शोध छात्रा यौन उत्पीड़न और जातिसूचक शब्द प्रयोग करने का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालिया तहरीर देने वाली शोध छात्रा ने 15 दिसंबर को मोबाइल पर मैसेज भेजकर प्रोफेसर की शिकायत की थी। अब उसने सिविल लाइंस कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। इसमें शोधार्थी ने प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसएसपी ने बताया कि जिस प्रोफेसर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं, उस पर 19 दिसंबर को एक अन्य शिकायत के आधार पर छेड़छाड़ और एससीएसटी का मुकदमा दर्ज हुआ था। एसएसपी ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए कनखल के पुलिस उपाधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और रुड़की के पुलिस उपाधीक्षक चंदन सिंह बिष्ट की कमेटी बनाई गई है। कमेटी तीन दिन में रिपोर्ट देगी।