1. फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में शशी

फिल्म इंग्लिश विंग्लिश से काफी लंबे समय बाद श्रीदेवी ने बॉलीवुड में दोबारा एंट्री ली थी। इस फिल्म में उन्होंने शशी का किरदार निभाया था। फिल्म में श्रीदेवी नें शशी नाम की हाऊस वाइफ का किरदार निभाया है जिसे अंग्रेजी बोलनी नहीं आती जिस वजह से उसका पति और बच्चे उनकी रेस्पेक्ट नहीं करते हैं। फिर वो इंग्लिश बोलना सीखती है और समाज में अपनी इज्जत बनाने की कोशिश करती है।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

2. फिल्म क्वीन में रानी

क्वीन फिल्म में कंगना रनौत ने रानी का किरदार निभाया था जिसे ठीक से इंग्लिश बोलनी नहीं आती , जो दिखने में झल्ली सी है। अपने मंगेतर के ठुकराने जाने के बाद वो अकेले ही हनीमून पर विदेश चली जाती है। वहां वो खुल कर अपनी जिंदगी जीती है और दर्शकों को दिखा देती है की एक लड़की के लिए शादी ही सब कुछ नहीं होती।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

3. NH10 की मीरा

इस फिल्म में अनुष्का शर्मा मीरा के किरदार में हैं। फिल्म में वो एक कॉरपोरेट महिला की भूमिका में हैं। अपने पति के बर्थ डे पर मीरा एक सरप्राइज प्लान करती हैं जिसके लिए वो NH10 के नजदीक एक होटल में रूम बुक करके रखती हैं। वहां उनको और उनके पति को कुछ गुंडे घेर लेते हैं और उस हालत में अपने पति की जान बचाने के लिए अनुष्का जो करती हैं वो वाकई काबिले तारीफ है।

बर्थ डे स्पेशल : अनुपम खेर ने इंडस्ट्री में बाप बन कर किया था डेब्यू

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

4. फिल्म तुम्हारी सुलु में सुलु

इस फिल्म में विद्या बालन ने सुलु नाम की महिला का किरदार निभाया है जो एक हाऊस वाइफ है और उसका पति किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। सुलु की चाहत है एक आरजे बनने की पर बच्चे और पति को संभालने के चक्कर में वो खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाति। फिल्म की कहानी में दिखाया गया है की सुलु किस तरह हाऊस वाइफ से एक आरजे बनती है।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

5. फिल्म हंसी तो फंसी में मीता

फिल्म हंसी तो फंसी में मीता का किरदार परीणिती चोपडा़ ने निभाया है जो एक इंजीनियर हैं और अपनी खुद की एक शोधशाला बनाना चाहती हैं। इस काम के लिए अपने बिजनेस मैन फैमली से वो पैसा मांगती हैं पर घरवाले पैसे देने के लिए राजी नहीं होते हैं। इस काम में उनका साथ फिल्म के हीरो सिद्धार्थ देते हैं। दोनों की इसी लवस्टोरी पर आधारित है ये फिल्म।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

6. फिल्म खून भरी मांग में ज्योती

इस फिल्म में ज्योती का किरदार रेखा ने निभाया है। फिल्म खून भरी मांग में रेखा की ग्लैमरस भूमिका  तो सभी को याद होगी ही। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह अपने दुश्मनों से रेखा ग्लैमरस बन कर बदला लेती हैं।

इरफान खान बीमार तो दीपिका पादुकोण की हालत खराब , आने वाली फिल्म का क्या होगा हाल

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

7. फिल्म मर्दानी में शिवानी

फिल्म मर्दानी में शिवानी की भूमिका रानी मुखर्जी ने निभाई है जिसमें वो एक वुमन पुलिस का रोल अदा कर रही हैं। फिल्म में शिवानी एक ऐसे रैकेट का भांडा फोड़ती हैं जो नाबालिग लड़कियों की चोरी छुपे तस्करी करता है। इस रैकेट के जाल में फिल्म में उनकी बेटी भी फंस जाती हैं।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

8. फिल्म लज्जा में माधुरी और मनीशा कोइराला

बॉलीवुड फिल्म लज्जा में भारतीय समाज में रह रही महिलाओं की स्थिती को दिखाया गया है। फिल्म में माधुरी और मनीशा कोइराला अहम भूमिका में हैं। फिल्म में कन्या भ्रूण हत्या जैसे मामलों को अहम तौर पर दिखाया गया है। महिलाओं को पुरुषों के हाथ के खिलौने के तौर पर दिखा कर भारतीय समाज को जगाने की कोशिश की गई है।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

9. फिल्म पीकू की पीकू

फिल्म में भारतीय समाज का बदलता रूप दिखाया गया है जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है की बूढे़ माता पिता का ख्याल सिर्फ बेटे ही नहीं बेटियां भी रख सकती हैं। फिल्म में पीकू के किरदार मे दीपिका पादुकोण हैं और उनके पिता की भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। एक अकेली लड़की या महिला खुद कमा कर घर भी चला सकती है और खुद के साथ-साथ अपने माता पिता का ख्याल भी रख सकती है।

बॉबी देओल से किया वादा पूरा कर सलमान खान फैन्स को देगें शानदार तोहफा

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

10. फिल्म अस्तित्व में अदिती

फिल्म अस्तित्व में तब्बू ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जिसे पति और बच्चों ने किनारा दिखा दिया है। फिल्म में तब्बू अपने अस्तित्व की खोज में लगी रहती हैं। अपना पूरा परिवार दरकिनार कर वो खुद में ही खुद को खोजती हैं। फिल्म में सोसाइटी का दोगलापन दिखाया गया है।

international womens day : बॉलीवुड के 10 किरदार जिन्होंने छोडी़ स्ट्रांग महिलाओं की छाप

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk