इस वजह से नहीं गा सकते इनका गाना

features@inext.co.in

KANPUR : हाल ही में स्वर्गीय गायक नुसरत फतेह अली खान की बेटी निदा नुसरत ने पाकिस्तान में मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि नुसरत फतेह अली खान के बाद वह उनकी एकमात्र उत्तराधिकारी हैं और उनके पिता नुसरत फतेह अली खान के गानों के कॉपीराइट भी मात्र उनके पास ही है साथ ही उन्होंने आगे यह भी कहा कि जिस किसी को भी उनके पिता के गाने गाने हैं तो उन्हें सबसे पहले उनसे परमिशन लेनी होगी।

भेजा जा चुका है कानूनी नोटिस

उन्होंने एक कंपनी के खिलाफ कॉपीराइट के उल्लंघन के मामले में उसे कानूनी नोटिस भी भेजने की बात कही। हालांकि जब बात राहत फतेह अली खान के बारे में आई तो उन्होंने इस पर उनकी राय दी है कि राहत उनके भाई हैं और वह उनके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाना चाहती। इस बारे में बताते हुए पाकिस्तानी गायक राहत फतेह फतेह अली खान ने कहा कि उन्हें उनके चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान की कव्वालियों को गाने के लिए किसी की भी परमिशन की आवश्यकता नहीं है।

गोद लिए बेटे ने कही ये बात

नुसरत फतेह अली के गोद लिए हुए बेटे ने कहा कि 'मैं उस्ताद और चाचा नुसरत फतेह अली खान का गोद लिया हुआ बेटा हूं और उनका उत्तराधिकारी भी हूं। नुसरत फतेह अली खान के कई गाने आज भी फेमस हैं और उन्हें नए अंदाज में कई फिल्मों में फिल्माया भी गया है'। जिसमें हालिया रिलीज अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की फिल्म 'रेड' भी शामिल है। फिल्म रेड का गाना 'नित खैर मंगा सोनया मैं तेरी' नुसरत का गाया गाना था जिसे फिल्म में नए ढंग से गा कर शामिल किया गया था।

नुसरत फतह अली खान की 5 कव्वालियां जो उन्हें बताती हैं सूफी

नुसरत फतेह अली के 67वें जन्मदिन पर गूगल का डूडल बना कर सलाम

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk