सेकेंड जेन वर्ज़न में काफी कुछ अपग्रेड्स
जानकारी के मुताबिक 10 मार्च को मोटोरोला की ओर से एक इवेंट आयोजित होगा. जिसमें मोटो ई (सेकेंड जेन) लॉन्च किया जायेगा. फर्स्ट जेनरेशन मोटो ई के मुकाबले नए मोटो ई सेकेंड जेन वर्ज़न में काफी कुछ अपग्रेड्स किए गए हैं.मोटोरोला का मानना है कि यह 3G स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पंसद आयेगा. कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए लॉन्च किया जायेगा. इस 4.5 इंच का qHD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है. मोटो ई मार्केट का पहले फोंस में से एक है जो एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप से लैस है.

पुराने मोटो ई में फ्रंट कैमरा नहीं था
मोटो ई सेकेंड जेन में 4.5 इंच का क्यूएचडी स्क्रीन दिया गया है. इसमें 1.2 जीएचजेड का फास्ट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 410 प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसकी कैमरा क्वॉलिटी भी काफी अच्छी दी गयी है. इस फोन में 8 जीबी का स्टोरेज स्पेस है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. इसमें 1 GB जीबी रैम दी गयी हैं. पुराने मोटो ई में फ्रंट कैमरा नहीं था, लेकिन इस बार मोटोरोला ने इस फोन में वीजीए फ्रंट कैमरा दिया है. 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा रखा है यह फोन 4जी एलटीई को भी सपोर्ट करता है. इसमें 2390 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कंपनी का दावा है कि 3जी सपोर्ट पर यह बैटरी अच्दा पावर बैकअप देगी.


स्पेसिफिकेशन:-

Model

Moto E 2nd generation

Sim

Dual  Sim

Display

4.5-inch display

Memory

8 GB of inbuilt storage

Connectivity

WiFi, Bluetooth and micro USB

Camera

5 megapixel camera and VGA camera

OS

Android 5.0 Lollipop

CPU

1.2GHz Qualcomm Snapdragon processor

GPU


Battery

2390mAh

Price

6,999

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk