17 मई को उमेश पाण्डेय कमरे में मिली थी खून से लथपथ लाश

मंगलवार को लखनऊ की टीम ने किया घटना का डेमो

ALLAHABAD: आलोपीबाग के उमेश पाण्डेय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से जल्द ही पर्दा उठ जाएगा। मंगलवार को लखनऊ से आयी फॉरेंसिक जांच टीम ने घटना का डेमो कर गहराई से जांच की और कई साक्ष्य जुटाए। परिजनों से भी घटना की जानकारी ली। पिछले साल 17 मई को उमेश की लाश मिली थी। मामले में उसकी बेटी ने हत्या का आरोप लगाते हुए चाचा चाची पर मुकदमा दर्ज कराया था। दारागंज थाने से जांच क्राइम ब्रांच ट्रांसफर की गई।

काफी गहराई से की गई जांच

मंगलवार को लखनऊ की फारेंसिक टीम उमेश पाण्डेय के अलोपीबाग स्थित घर पहुंची। टीम के साथ क्राइम ब्रांच के एसपी सिंह भी थे। टीम प्रभारी ने पत्‍‌नी निरंजना व बेटी काव्या से घटना के बारे में कई सवार पूछे। मृतक के शरीर से खून कहां से निकल रहा था, बेड और बाडी के बीच कितनी ऊंचाई, लाश को पहले किसने देखा और उस वक्त लाश की स्थिति क्या थी। इसके बाद घटनाक्रम को दोहराया और कैमरे में क्राइम सीन को कैद किया।

लखनऊ की फॉरेंसिक टीम ने घटना को लेकर कई साक्ष्य जुटाए हैं। रिपोर्ट आने के बाद सच्चाई सामने आएगी।

एसपी सिंह, क्राइम ब्रांच