2010 बैच से नहीं बंटा सर्टिफिकेट, वित्तीय सहायता बाधित होने से छात्रों का भविष्य अधर में

ALLAHABAD: इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में सोमवार को जमकर बवाल हुआ। कॉलेज में सुबह ही सैकड़ो की संख्या में छात्र जमा हुए और हंगामा शुरू कर दिया। डिप्लोमा फाइनल ईयर के छात्रों का आक्रोश रिजल्ट न आने को लेकर था। उनका कहना था कि कैम्पस प्लेसमेंट अलग अलग जगहों पर हुआ है। रिजल्ट नहीं आने से नौकरी फंस गई है।

मेन गेट पर जड़ा ताला

वर्तमान छात्रों के साथ पिछले कुछ बैच के वे छात्र भी शामिल थे, जिन्हें अभी तक सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है। उनका कहना था कि दो साल में सर्टिफिकेट मिल जाना चाहिये। लेकिन वर्ष 2010 बैच से लेकर अब तक किसी भी बैच को सर्टिफिकेट नहीं बांटा गया है। छात्रों के हंगामें के कारण कहीं क्लास नहीं चल पाई। छात्रों ने मेन गेट पर ताला जड़कर शिक्षकों को बाहर निकाल दिया था। मंगलवार को भी हंगामे के आसार हैं।

डिप्लोमा फाइनल ईयर का रिजल्ट 20 सितम्बर तक आ जायेगा। सर्टिफिकेट के लिये प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा से पत्राचार किया जा रहा है, जिससे समस्या का समाधान हो सके।

केपी शुक्ला, चीफ प्रॉक्टर