वेबसाइट पर जानकारी

आजकल भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है। ऐसे में बाहरी कंपिनयां भी यहां पर इस सीजन का लाभ उठाने की कोशिश में हैं। जिसके लिए वे भारतीय बाजार में दीपावली से पहले कुछ खास आइटम उतारने की फिराक में हैं। ऐसे में अब टेक्नोलॉजी के लिए दुनिया भर में मशहूर दिग्गज कंपनी ऐप्पल 6 नवंबर को अपनी स्मार्टवॉच ऐप्पल स्मार्ट भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। ऐप्पल ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टवॉच को लेकर जानकारी दी है। ऐप्पल तीन संस्करणों में ऐप्पल वॉच स्पोर्ट, ऐप्पल वॉच और ऐप्पल वॉच एडिशन के अलावा 38 एमएम और 42एमएम में पेश करेगी। जिसमें ऐप्पल वॉच के गोल्ड मॉडल की कीमत 349 डालर (23,000 रुपये) से 17,000 डॉलर (11 लाख रुपये) के बीच बताई जा रही है। ऐप्पल ने इस स्मार्टवॉच से भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए इसके ऐड के करीब 7 वीडियो भी रिलीज किए हैं।

अमेरिका में पेश किया

सबसे खास बात यह है कि इस साल जब से ऐप्पल ने इसे अप्रैल में अमेरिका में पेश किया था तब से भारतीय बाजार में भी इसका इंतजार था। इसे फीचर्स को लेकर लोग काफी एक्साइटेड है। इस स्मार्टवॉच में कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए है। इसमें करीब 10,000 से ज्यादा ऐप्पल ऐप दिए गए हैं। इससे उबर की टैक्सी बुक कर सकेंगे। इसके अलावा इससे एसपीजी ऐप से होटल में चेक-इन और रूम को अनलॉक भी कर सकेंगे। नाउ प्लेइंग ऐप के जरिए स्मार्ट वॉच में म्यूजिक भी बजाया जा सकेगा। कलाई को मूव करके इसमें 'हे सिरी' बोल कर कई सारे काम कराए जा सकते हैं। इसके साथ ही इसमें फोन रिसीव करने या इनकमिंग कॉल काटने की सुविधा भी यूजर्स के मन को भा रही है। ऐप्पल कंपनी का कहना है कि इसमें ऐसे ही और भी जबर्दस्त फीचर्स दिए गए हैं।अप्रैल में अमेरिका के अलावा यह स्मार्टवॉच फ्रांस, जापान और ब्रिटेन में भी पेश की गई थी।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk