काला की रिलीज के दिन छुट्टी
features@inext.co.in
KANPUR : जहां साउथ के एक स्टेट में रजनीकांत का विरोध हो रहा है जिस वजह से उनकी फिल्म 'काला' के रिलीज पर रोक लगाने की बात हो रही है। वहीं कोच्चि में सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'काला' देखने को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच इस एक्साइटमेंट का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि केरल के कोच्चि में एक आईटी कपंनी ने रंजनीकांत के सम्मान के लिए 7 जून को उनकी अपकमिंग फिल्म 'काला' के लिए अपने एंप्लॉईज को छुट्टी अनाउंस करने का फैसला किया है।


एमप्लॉईज की सुविधा को रखा ध्यान में

कपंनी ने लेटर लिखकर एमप्लॉईज को छुट्टी देने का यह फैसला किया है। फिल्म काला 7 जून को रिलीज होनी है। कंपनी के लेटर के अनुसार-'डियर टीम मेंबर्स, हमें आप सभी को यह शानदार खबर बताते हुए खुशी हो रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत के सम्मान में हमारी कंपनी 7 जून को छुट्टी अनाउंस कर रही है। यह 'काला' को रिलीज के दिन देखने की आपकी सुविधा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।'


फिल्म में रजनीकांत का किरदार

फिल्म में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में हुमा कुरेशी, नाना पाटेकर और अंजलि पाटिल अहम रोल में हैं। काला को एक्टर-प्रोड्यूसर धनुष ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इस फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है। फिल्म का टीजर काफी पसंद किया गया था। फिल्म काफी विवादों के चलते आज यानी की 7 जून को रिलीज हो ही गई।


फिल्म फेडरेशन ने 'काला' की कर्नाटक रिलीज को लेकर उठाया ये बडा़ कदम

रजनीकांत की फिल्म 'काला' में हुमा कुरैशी का नया अवतार आया सामने, निभाएंगी ये रोल

 

 

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk