कानपुर। बाॅलीवुड की खूबसूरत और शानदार अभिनेत्री रानी मुखर्जी और बेहतरीन फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा की आज 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। कपल की पहली मुलाकात किसी रेस्त्रां या किसी क्लब में नहीं बल्कि फिल्म के सेट पर हुई थी। वो फिल्म जिसकी शूटिंग आदित्य और और रानी उस वक्त कर रहे थे, उसका नाम 'दुल्हन' था।

वेडिंग एनिवर्सरी: आदित्य से इस तरह हुई थी रानी की पहली मुलाकात,ऐसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी

इस फिल्म के सेट पर हुआ प्यार

'दुल्हन' के सेट पर आदित्या चोपड़ा और रानी एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। फिल्म तो आज तक रिलीज नहीं हो पाई पर रानी आदित्य की दुल्हनिया जरूर बन गईंं। दोनों और कपल्स की तरह घूमने-फिरने या अपने प्यार को जगजाहिर करने में विश्वास नहीं रखते हैं। हालांकि दोनों का गुपचुप प्यार न जाने कब परवान चढ़ गया और उन्होंने 2014 में सात फेरे ले शादी कर ली।

वेडिंग एनिवर्सरी: आदित्य से इस तरह हुई थी रानी की पहली मुलाकात,ऐसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी

साथ कम ही होते हैं स्पाॅट

कपल साथ में कम ही स्पाॅट होता है। दोनों की साथ में तस्वीरें भी बहुत कम ही हैं। कपल साथ में अपने सोशल अकाउंट में कभी-कभार ही तस्वीरें साझा करता है। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में रानी बताती हैं कि 'आदित्य को मैं एक अच्छे पति से पहले अच्छे इंसान के रूप में देखती हूं। वो अपनी पसंद या न पसंद लोगों के मुंह पर ही बोल देते हैं और जरुरतमंदों को अच्छी एडवाइस भी देते हैं।'

वेडिंग एनिवर्सरी: आदित्य से इस तरह हुई थी रानी की पहली मुलाकात,ऐसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी

21 तारीख का जिंदगी में है विशेष महत्व

रानी मुखर्जी और उनके पति आदित्य की जिंदगी में 21 तारीख का विशेष महत्व है। दरअसल 21 मार्च को रानी का बर्थडे होता है। वहीं 21 मई को उनके पति आदत्य चोपड़ा का बर्थडे होता है। इसके अलावा दोनों की शादी 21 अप्रैल को हुई। इसलिए 21 तारीख कपल के लिए अहम है।

वेडिंग एनिवर्सरी: आदित्य से इस तरह हुई थी रानी की पहली मुलाकात,ऐसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी

दैनिक राशिफल 20 अप्रैल- कन्या राशि वाले, आज थोड़े भावुक हो सकते हैं, लेकिन भावनाओं में बहकर संयम खोने से बचें

अरशद वारसी बर्थडे: 14 की उम्र में हो गए थे अनाथ, पेट पालने को घर-घर बेंचा कास्मेटिक सामान

इस वजह से 5 साल बाद भी एक-दूसरे से नहीं ऊबते

रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सिर्फ किसी की अपीयरेंस या किसी की पर्सनैलिटी देख कर ही प्यार और शादी नहीं होना चाहिए। कपल के बीच लव होना चाहिए ताकि शादी के कुछ सालों बाद अगर नएपन का एक्साइटमेंट खत्म हो जाए तो लव ही होता है जो उन्हें जोड़े रखता है और उनके रिश्ते को भी।

वेडिंग एनिवर्सरी: आदित्य से इस तरह हुई थी रानी की पहली मुलाकात,ऐसे परवान चढ़ी इनकी लव स्टोरी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk