मिर्च मसाला

स्मिता की मौत के एक साल बाद 1987 में फिल्म 'मिर्च मसाला' रिलीज हुई थी। इसे केतन मेहता ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म में लीड रोल में नसीरुद्दीन शाह और स्मिता पाटिल थीं। फिल्म में स्मिता के अभिनय की काफी तारीफ हुई थी।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

डांस डांस

मिथुन चक्रवर्ती स्टारर फिल्म 'डांस डांस' भी 1987 में रिलीज हुई थी। मिथुन के अलावा इसमें स्म्िता पाटिल और मंदाकिनी मुख्य भूमिका में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

ठिकाना

1987 में मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट ने एक क्राइम ड्रामा फिल्म 'ठिकाना' बनाई। फिल्म में स्मिता पाटिल, अनिल कपूर और अमृता सिंह लीड रोल में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

सूत्रधार

चंद्रकांत जोशी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सूत्रधार' स्मिता पाटिल को डेडिकेट थी। स्मिता की मौत के बाद यह फिल्म रिलीज हुई थी। इसमें नाना पाटेकर और गिरीश कर्नड मुख्य भूमिका में थे।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

इंसानियत के दुश्मन

1987 में ही एक और फिल्म आई 'इंसानियत के दुश्मन' इसका निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया। फिल्म में धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा स्मिता पाटिल, डिपंल कपाड़िया और अनीता राज भी थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

नजराना

राजेश खन्ना स्टारर फिल्म 'नजराना' में भी स्िमता पाटिल थीं। रवि टंडन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी भी मुख्य भूमिका में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

अवाम

बीआर चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'अवाम' मल्टीस्टारर फिल्म थी। फिल्म में राजेश खन्ना, राज बब्बर, नाना पाटेकर, अशोक कुमार, स्िमता पाटिल और पूनम ढिल्लन लीड रोल में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

वारिस

साल 1988 में आई फिल्म 'वारिस' में राज बब्बर और स्िमता पाटिल मुख्य भूमिका में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

हम फरिश्ते नहीं

जतिन कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'हम फरिश्ते नहीं' भी 1988 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राज बब्बर, स्िमता पाटिल, ओम पुरी और पूनम ढिल्लन मुख्य रोल में थीं।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

गलियों का बादशाह

राजकुमार, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी, स्िमता पाटिल जैसे सितारों से लैस फिल्म 'गलियों का बादशाह' 1989 में आई थी।

ये 10 फिल्‍में जब रिलीज हुईं,तक तक उनकी हीरोइन मर चुकी थी

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk