कानपुर। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली सुपर स्टार एक्ट्रेस थीं। श्रीदेवी फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सक्सेज और ताबड़तोड़ कमाई की गैरेंटी हुआ करती थीं। इंडस्ट्री में अपने कुछ आइकॉनिक किरदारों से श्रीदेवी हमेशा के लिए अमर हो गईं।  

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- फिल्म 'मिस्टर इंडिया', 'नागिन', 'सदमा', 'चालबाज', 'चांदनी' और 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अपने पॉवरपैक परफॉर्मेंस से श्रीदेवी ने लोगों के दिलों पर दशकों तक राज किया है। फिर एक लंबे एक्टिंग ब्रेक के बाद श्रीदेवी ने 2012 में फिल्म 'इंगलिंश-विंगलिश' से दोबारा डेब्यू किया और 2017 में वुमन सेंट्रिक फिल्म 'मॉम' में भी नजर आईं।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- 13 अगस्त, 1963 को श्रीदेवी शिवकाशी में पैद हुईं और महज 4 साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय की शुरुआत कर दी थी। साउथ की एक फिल्म में श्रीदेवी ने चार वर्ष के बच्चे का किरदार निभाया था। श्रीदेवी ने तमिल फिल्म 'कंदन करुनई' में एक छोटे लड़के मुरुगन का रोल अदा किया था।  

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- 80 के दशक तक श्रीदेवी ने बॉलीवुड में कई लेजेंड्री किरदारों से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अमिट पहचान बना ली थी। श्रीदेवी ने फिल्म 'नागिन' के गानों 'इच्छाधारी नागिन', 'मैं तेरा दुश्मन' जैसे गानों पर बेहतरीन डांस की सौगात दी है।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- साउथ की एक फिल्म में चार साल के बच्चे का रोल करने के बाद श्रीदेवी ने 1978 से बतौर अभिनेत्री फिल्म 'सोलवां सावन' से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कॉमर्शियल सिनेमा में श्रीदेवी को 1983 में फिल्म 'हिम्मतवाला' से पहचान मिली।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- 1983 में आई श्रीदेवी की फिल्म 'सदमा' में उन्होंने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो अपनी याददास्त खो बैठी है। फिल्म में श्रीदेवी के अपोजिट एक्टर कमल हासन कास्ट थे। फिल्म का गाना 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' और 'सुरमई इन अंखियन में' लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद श्रीदेवी ने 'चालबाज', 'नगीना', 'खुदा गवाह' जैसी हिट फिल्मों की सौगात दी।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- इन सब फिल्मों के बाद श्रीदेवी की अनिल कपूर के साथ जोडी़ हिट हो गई। फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में अनिल कपूर संग श्रीदेवी हिट साबित हईं। इसलिए श्रीदेवी ने अनिल के अपोजिट दो और फिल्में साइन कीं 'लाडला' और 'जुदाई'। ये दोनों फिल्में भी एक-एक कर हिट हो गईं। मालूम हो कि श्रीदेवी और बोनी कपूर 2 जून, 1996 में शादी के बंधन में बंधे थे।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- फिल्म 'जुदाई' की सक्सेज के बाद श्रीदेवी ने कुछ दिनों के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया और अपनी मैरिड लाइफ पर फोकस किया। अब इनकी दो बटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर भी फिल्म जगत में अपने अभिनय का जलवा दिखाने को तैयार हैं।

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- हिंदी सिनेमा के 80 और 90 के दशकों में रिलीज हुई हर हिट फिल्म में श्रीदेवी का ही नाम होता था। श्रीदेवी के ड्रेसिंग सेंस, डांस मूव्स और उनकी अदाओं के लोग आज भी दीवाने हैं। उनके कई गानों ने उनकी पहचान बनाने में मदद की जैसे 'हवाहवाई' और 'चांदनी'।  

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

- इसके बाद करीब 15 साल बाद श्रीदेवी ने दोबारा फिल्मों में एंट्री ली और फिल्म 'इंगलिश-विंगलिश' में अपने शानदार अभिनय से ये बता दिया कि वो आज भी इंडस्ट्री की सुपर स्टार हैं। फिर साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'मॉम' में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए उनको बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया।  

तस्वीरें : श्रीदेवी इस तरह बनी बॉलीवुड की पहली महिला सुपर स्टार,जानें इनके जीवन के कुछ अनसुने राज

तस्वीरें : 'धड़क' गर्ल जाह्नवी कपूर ने मां श्रीदेवी को उनके जन्मदिन इस तरह किया याद

बर्थ एनिवर्सरी : कुछ इस तरह सेलीब्रेट हुआ था श्रीदेवी का आखिरी जन्मदिन, सामने आई ये खास तस्वीर

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk