--NGT के आदेश के बाद गठित प्रशासनिक टीम ने चौथे दिन भी किया जाजमऊ स्थित टेनरीज का निरीक्षण

-92 टेनरी का किया निरीक्षण, अब तक टोटल 334 टेनरीज का किया जा चुका निरीक्षण

kanpur@inext.co.in

KANPUR : एनजीटी के आदेश के बाद गंगा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासनिक टीम ने लगातार चौथे दिन भी छापेमारी की। टीम ने चौथे दिन कुल 92 टेनरी का निरीक्षण किया, जिसमें टीमों को जांच में कुछ भी खास नहीं मिला। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा चिन्हित 402 टेनरी का निरीक्षण किया जाना है, जिसको आज पूरा किया जा सकता है, लेकिन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि टेनरीज के निरीक्षण के बाद भी शहर में छापेमारी जारी रहेगी। गंगा को मैला करने वाले अन्य कारणों का भी निरीक्षण किया जाएगा।

आप भी कर सकते हैं शिकायत

गंगा को प्रदूषित करने के लिए विभाग द्वारा लोगों को शामिल किया जा रहा है। इसके तहत पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भी लोगों से अपील की है कि तथ्यपरक जानकारी को roKANPUR@uppcb.com पर जानकारी भेज सकते हैं। तथ्य सही पाए जाने पर संबंधित टेनरी आदि के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के नगर अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने यह जानकारी दी।