- शहर में वेडनसडे को रही गणपति विसर्जन की धूम

- महाराष्ट्र का 15 और 65 लोगों का बैंड व दही हांडी टीम रही मुख्य आकर्षण

BAREILLY: जय गणेश देवा, अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से वेडनसडे को शहर गूंजता रहा। मौका था गणेश चतुर्थी के मौके पर स्थापित गणेश प्रतिमा विसर्जन का। इस मौके पर वेडनसडे को शहर की कई समितियों की ओर से भव्य शोभायात्रा के जरिए देर रात रामगंगा पहुंचकर गणेश विसर्जन किया गया। विसर्जन में श्री शिव गणेश सेवा समिति, शहदाना, नया टोला, बांसमंडी, खंडेलवाल मंदिर, मेवामंडी समेत करीब क्0 समितियां शामिल रहीं।

नाचते गाते हुए किया विसर्जन

वेडनसडे को गणेश विसर्जन के लिए मराठा बुलियन श्री गणेश महोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में भक्तों, श्रद्धालुओं समेत शहरवासियों ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा की शुरुआत घी मंडी से होकर, शिवाजी मार्ग, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, साहूकारा होते हुए किला फाटक पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में शामिल करीब क्ख् हजार से अधिक लोगों ने महाराष्ट्र से आए बैंड बाजों की धुन पर झूमते नाचते हुए एंज्वॉय किया। विसर्जन का मुख्य आकर्षण करीब ब्0 दही हांडी फोड़ने की प्रतियोगिता रही, जिसमें युवाओं ने बढ़चढ़कर भागेदारी की।