फ्लैट ज्यादा, इसलिए चांस ज्यादा

 नैनी में प्रस्तावित इस हाउसिंग स्कीम में एडीए द्वारा 264 फ्लैट तैयार किया जा रहा है। इसमें से 200 फ्लैट ईडब्लूएस कैटेगरी के और 64 एलआईजी कैटेगरी के हैं। बड़ी संख्या में फ्लैट होने के चलते इसकी लाटरी स्कीम में नाम निकलने की भी ज्यादा संभावना है। खासकर से नैनी एरिया में रहने वाले लोगों के लिए यह हाउसिंग स्कीम काफी मायने रखती है। क्योंकि, सिटी के रेट की तुलना में यह अफोर्डेंबल है। सोर्सेज ने बताया कि इसकी शुरुआती कास्ट पहले छह से आठ लाख रुपए के बीच में रखी गई थी, लेकिन बाद में कास्ट ज्यादा होने के चलते इसको बढ़ाया जा सकता है।

10 लाख तक के हो सकते हैं LIG flat

फिलहाल, इन फ्लैट की कास्ट पर एडीए ऑफिसर्स में कुछ मामला फंस गया है। इसे जल्द ही क्लीयर करने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद इसकी कास्ट सात से 10 या 11 लाख तक पहुंच सकती है। इन हाउसिंग स्कीम में एडीए द्वारा सभी बेसिक फैसिलिटी प्रोवाइड की जाएगी, जिसमें पार्किंग व पार्क भी है। इस हाउसिंग स्कीम के बाद तीन और स्कीम एडीए द्वारा एक महीने के भीतर लांच की जानी है।