देहरादून, थाना सहसपुर अंतर्गत सभावाला में जाली दस्तावेज तैयार कर रुद्रप्रयाग के तीन लोगों को जमीनें बेचकर 27 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी के खिलाफ तीनों पीडि़तों ने एसआईटी से शिकायत की थी, जहां पर जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोचकर जेल भेज दिया है.

एसआईटी जांच के बाद प्रॉपर्टी डीलर धीर सिंह बिष्ट निवासी मियांवाला देहरादून के खिलाफ धोखाधड़ी के 3 मामले दर्ज कर सहसपुर पुलिस ने जांच शुरू की. विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी के सभावाला में अपने नाम कोई भी भूमि दर्ज नहीं है. बावजूद इसके उसने फर्जी तरीके से 6 अप्रैल 2016 को जाली विक्रय पत्र के माध्यम से धोखाधड़ी कर रुद्रप्रयाग निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट को सभावाला में भूमि बेचकर 116000 रुपये हड़प लिए. रुद्रप्रयाग की ही बीना बीना पंवार को 630000 रुपये व रक्षपाल सिंह चौहान को जमीन बेचकर 840000 हड़प लिए. जब पीडि़त तहसील विकासनगर में दाखिल खारिज के लिए गए तो धीर सिंह के नाम सभावाला में कोई जमीन ही नहीं थी. तीनों ने एसआईटी से इसकी शिकायत की थी. एसआईटी जांच से प्रथम दृष्टया धीर सिंह बिष्ट के खिलाफ धोखाधड़ी कर 27 लाख रुपये हड़पने की पुष्टि हुई. पुलिस ने आरोपी को धूलकोट तिराहे से अरेस्ट कर लिया.