एंडोवर (रॉयटर्स)। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स प्रांत की राजधानी बोस्टन में स्थित गैस पाइपलाइन में गुरुवार को थोड़ी देर के अंतराल में कई विस्फोट हुए। बोस्टन के उत्तरी एंडोवर और लॉरेंस में हुए इन धमकों से काफी नुकसान पहुंचा है। इन विस्फोटों से एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि 12 अन्य लोग घायल हैं। इन धमाकों से दर्जनों इमारतें और घर ध्वस्त हो गए हैं, करीब आठ हजार लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में आगे और धमाके ना हों, इसके लिए दमकल कर्मी बचे घरों में जाकर गैस और बिजली की आपूर्ति बंद कर रहे हैं।

लोगों को दूर रहने की सलाह

मैसाच्युसेट्स के अस्पताल में एक प्रवक्ता ने कहा कि धमाके से मरने वाले व्यक्ति की पहचान 18 वर्षीय लियोनेल रोन्डन के रूप हुई है। मैसाच्युसेट्स पुलिस ने बताया कि करीब 70 जगहों पर आग लगने, विस्फोट होने और गैस रिसने की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि घरों में गैस पहुंचाने की मुख्य पाइपलाइन में दबाव बढ़ने के कारण ऐसा विस्फोट हुआ। प्रांत के गर्वनर चार्ली बेकर ने कहा कि अभी लोगों की सुरक्षा बहुत जरुरी है। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होते ही विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। गैस लीक होने के खतरे को देखते हुए लोगों को अपने घरों से दूर रहने के लिए कहा गया है।

Video : स्टेप बाई स्टेप देखिए कैसे लांच हुआ दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट

इस खूबसूरत रोबोट को मिल गई है सऊदी अरब की नागरिकता, खुद सुनिए कि वह इंसानों के साथ क्या कर सकती है!

International News inextlive from World News Desk