- गोला क्षेत्र के धुरियापार में पूर्व प्रधान को बस ने रौंदा

- गगहा क्षेत्र के राउतपार पुलिया के पास दो बाइकों में टक्कर व उज्जरपुर चौराहे के पास पलटा ऑटो

GOLA/GAGHA/DERVA:

जिले में तीन जगहों पर हुए हादसों में सोमवार को एक अधेड़ की मौत हो गई वहीं 9 लोग घायल हो गए। गोला क्षेत्र के धुरियापार में बस ने पूर्व प्रधान को रौंद डाला। पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं गगहा क्षेत्र के राउतपार पुलिया के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। इसी थाना क्षेत्र के उज्जरपुर चौराहे के पास ऑटो पलट गया। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी व जिला अस्पताल में चल रहा है।

चालक ने खो दिया संतुलन

गोला क्षेत्र के धुरियापार चीनी मिल के पास स्थित बाबा चिरकुटिया कुटी पर सोमवार से यज्ञ शुरू हुआ है। यज्ञ की देखरेख उरुवा थाना क्षेत्र के टड़वा श्रीराम निवासी पूर्व प्रधान सतभान राय कर रहे थे। सुबह 8 बजे एक प्राइवेट बस गोला से केशवापार चैराहे की तरफ जा रही थी। यज्ञ स्थल पर मिट्टी पाटकर ऊंचा ब्रेकर बनाया गया है। ब्रेकर पर बस चालक ने संतुलन खो दिया। इस दौरान रोड पर खड़े सतभान राय (58) बस की चपेट में आ गए। सिर में गंभीर चोट आई और बायां हाथ टूट गया।

पीजीआई जाते समय मौत

गंभीर स्थिति में आनन-फानन में परिजन एम्बुलेंस से उरुवा पीएचसी ले गए। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार जिला से लखनऊ पीजीआई ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। बस को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

आमने-सामने टकराई बाइक

गगहा क्षेत्र के राउतपार पुलिया के पास एनएच 29 पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। एक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार एकलाख (55) व ताहिर (18) निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगहा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तेज रफ्तार ऑटो पलटा

तीसरा हादसा डड़वां-मझगावा मार्ग पर हुआ। ऑटो में चालक सवारी भरकर मंझगावा आ रहा था। अभी उज्जरपार चौराहे पर पहुंचा था कि ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 100 नम्बर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने 108 नंबर की एम्बुलेंस मंगाकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गगहा भेजा। वहां नर्रे निवासिनी पूनम (28) पत्‍‌नी गुड्डू, नरहरपुर नीवासिनी शकुन्तला (45) पत्‍‌नी बृजनाथ, नरहरपुर निवासिनी गुलाबी (55), नर्रे निवासिनी विमला पत्‍‌नी स्व। देवी शंकर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं हाटा बाजार निवासिनी फूलमती (50) पत्‍‌नी विश्नाथ को गंभीर दशा में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।