जमशेदपुर : चांडिल थाना अंर्तगत एनएच 33 के कांदरबेड़ा के पास शुक्रवार को यात्रियों से भरी टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में चांडिल निवासी कौशल्या देवी (55) की मौत हो जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए. वाहन अनियंत्रित होते ही चालक कूद कर भाग निकला. घायलों में चार की हालत गंभीर होने पर उन्हे एमजीएम अस्पताल लाया गया जबकि अन्य चार लोगों को मामुली चोट होने पर घर चले गए. घायलों में मृतका का देवर मानिक बागची, पड़ोसी हीरालाल सिंह, पुरुलिया निवासी दाउद अंसारी और सुईसा निवासी सुधीर कुईरी शामिल है. घायल सुधीर कुमार ने बताया कि गाड़ी का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. यात्रियों के मना करने पर भी उसने किसी की नहीं सुनी जिसके चलते हादसा हो गया. सुधीर ने बताया कि कांदरबेड़ा मोड़ के पास अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और दांयें बांये मुड़ने के बाद गढ्डे में गिरकर पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को एमजीएम अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने कौशल्या देवी को मृत्त घोषित कर दिया.

बेटी के घर जा रही थी कौशल्या

बताते चले कि मृतका कौशल्या देवी पहली बार मानगो मून सिटी के पास उसके घर जा रही थी. घटना की जानकारी मिलने पर मृतका की बेटी एमजीएम अस्पताल पहुंची पर तब तक कौशल्या देवी की मौत हो गई. मां की मौत से बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है. बेटी ने रोते हुए बताया कि मां को मेरी चिंता लगी रहती थी इसी के कारण वह मुझसे मिलने आ रही थी.