आगरा। थाना हरीपर्वत स्थित मदिया कटरा में बने पुष्पांजलि अपार्टमेंट में एक वृद्धा की भूकंप की सूचना से ही हालत बिगड़ गई। अपार्टमेंट के लोग उस दौरान बाहर की तरफ दौड़ रहे थे। कदमों की हर आहट पर उसकी धड़कने बढ़ रही थीं। वृद्धा की लिफ्ट तक पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई।

भूकंप ने ले लिए वृद्धा के प्राण

पुष्पांजलि अपार्टमेंट निवासी 70 वर्षीय चंद्रा पत्नी मोहन लाल परिवार के साथ यहां रहती हैं। पति सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट हैं। दम्पत्ति फ्लैट नम्बर 301 में रहते हैं। शनिवार को भूकंप आने से पूर्व चंद्रा देवी बालकनी में बैठी थीं। उस दौरान भूकंप का शोर मच गया। मोहनलाल के मुताबिक उस दौरान भूकंप के झटके महसूस करते ही पांच मंजिला अपार्टमेंट के लोगों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। लोगों ने बचने के लिए दौड़ लगा दी। चंद्रावती अपनी बेटी बेबी व धेवते को फोन कर बुला लिया। वह चलने फिरने में असमर्थ थीं। फ्लैट में तेज कदमों की आहट ने उनकी दिल की धड़कनें बढ़ा दीं। पति और बेटी उनको लिफ्ट की ओर लेकर दौड़े। लिफ्ट के सामने पहुंचने से पहले दहशत के चलते चंद्रावती वहीं गिर पड़ीं। परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने चंद्रादेवी को मृत घोषित कर दिया।