- पुणे-गोरखपुर एक्सपे्रस में सफर कर रहे थे सभी यात्री, ट्रैक किनारे लगे पोल की चपेट में आ गए थे घायल यात्री

KANPUR। पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस में लगभग एक दर्जन यात्रियों पर कोच के पायदान में बैठ सफर करना खतरनाक हो गया। संडे देर रात पुखरायां के पहले ट्रैक के किनारे लटक रहे पोल की चपेट में आने से सभी बुरी तरह घायल हो गए। अन्य यात्रियों ने घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल को दी। ट्रेन के सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर घायल यात्रियों को फ‌र्स्ट एड दिया गया। एक यात्री की हालत गंभीर होने पर केपीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

छू कर निकल गई मौत

घटना में गंभीर रूप से घायल हुए गुलहरिया लालगंज बस्ती निवासी सुनील यादव के दोस्त अशोक यादव ने बताया कि उसका दोस्त पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहे थे। कोच में भीड़ अधिक होने की वजह से सुनील कोच के पायदान में बैठ गया। पुखरायां के पहले अचानक कोई भारी वस्तु सुनील व पायदान में बैठे अन्य लोगों के पैर में लगी। जिससे सभी को गंभीर चोटे आ गई। घटना के बाद लहुलुहान हुए लगभग दर्जन यात्रियों को देख मानो ऐसा लगा की सभी को मौत छू कर निकल गई हो।