साल 1991 में फूल और कांटे मूवी से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अजय देवगन का मानना है जब आपके पास कई अच्छी मूवीज हों तो एक मूवी फ्लॉप हो जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. लोगों को भी पता होता है कि मूवी ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है, पर जिस एक्टर को इतने सालों से एक्सेप्ट किया जा रहा हो उसके साथ ऐसा होना कोई बड़ी बात भी नहीं है. यह खेल का ही एक हिस्सा है.

नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अजय खुद को लकी मानते हैं क्योंकि उन्हें सीरियस और कॉमेडी दोनों ही तरह के रोल्स में एक्सेप्ट किया गया है. वह कहते हैं मैं खुद को लकी मानता हूं, क्योंकि यहां ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जो इन दोनों के बीच बैलेंस बनाकर चल सके हैं. मैं खुश हूं कि ऑडियंस ने मुझे दोनों ही रोल्स में एक्सेप्ट किया है. यह मुझे काफी सैटिस्फैक्शन देता है. यह एक्टर प्रोड्यूसर बॉलीवुड की कई क्लासी मूवीज का हिस्सा रह चुका है, जिनमें 'जख्म', 'कंपनी', 'द लेजेंड ऑफ भगत सिंह', 'गंगाजल' और 'गोलमाल' सीरीज जैसी कई मूवीज शामिल है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk