- पुलिस ने मांगा साइड तो पीछा होते समझ कार से उतर भागे तस्कर

श्चड्डह्लठ्ठड्ड@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

क्चङ्गन्क्त्र/क्कन्ञ्जहृन्: बक्सर के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ बस स्टैंड के पास से थानाध्यक्ष मो.जुनैद आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो कार से 111 किलो गांजा बरामद किया गया। डुमरांव में प्रेस कांफ्रेंस कर डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने कहा कि नावानगर पुलिस प्लस टू हाई स्कूल नावानगर से चोरी गए पंखा, बैटरी, इनवर्टर की रिवकवरी के लिए केसठ बस स्टैंड पहुंची थी। इसी बीच सड़क पर आगे चल रहे दो कार से पुलिस ने साइड लेनी चाही। लेकिन, दोनों कार के चालक पुलिस की गाड़ी देख कार बीच सड़क पर छोड़ बस स्टैंड की सघन आबादी में फरार हो गए।

ओडिशा से लाया जा रहा था गांजा

पुलिस ने जब दोनों गाडि़यों की तलाशी ली तो पैकेट में बंद गांजा बरामद किया गया। दोनों गाडि़यों को जब्त कर थाना लाया गया। गांजे को तौलने पर 111 किलो वजन हुआ। डीएसपी ने बताया कि गांजा के 59 छोटे-बडे़ पैकेट है। दोनों कार का नंबर जेएच 01-6001 और जेएच 10क्यू 4460 है। 4460 नम्बर की कार में एक और नंबर प्लेट ओआर 10बी 5009 है। जिससे स्पष्ट होता है कि गांजा ओडिशा से लाया गया है। पुलिस ने 20बी 2सी 22, 25, 27ए, 29 एनडीपीएस के तहत 171/18 के तहत मामला दर्ज किया है।