इस स्कूल वैन में केशवपुरम के दो स्कूलों के बच्चे सवार थे
नई दिल्ली (प्रेट्र)।  उत्तर-पश्चिम दिल्ली में कन्हैया नगर मेट्रो स्टेशन के पास आज एक स्कूल वैन बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी दूसरी दिशा से आ रहे है एक मिल्क टैंकर ने उसमें टक्कर मारी दी। मिल्क टैंकर की टक्कर लगने से स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट और चीख-पुकार मच गई है। टक्कर काफी जबरदस्त होने से इसमें एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं करीब 17 बच्चे घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद बच्चों को उपचार हेतु अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों का उपचार हो रहा है। इस वैन में केशवपुरम के दो स्कूलों के बच्चे सवार थे।

मृत बच्ची की पहचान सात वर्षीय गारिमा के रूप में हुई
पुलिस के मुताबिक मृत बच्ची की पहचान सात वर्षीय गारिमा के रूप में हुई है। इस दौरान घायल चार बच्चे सुश्रुत ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती हैं। इनमें एक बच्चे के एक पेट में काफी चोटें आई है। वहीं बाकी तीन बच्चों के सिर में और कंधे आदि फ्रैक्चर हो गया है। इसके अलावा करीब छह बच्चों को लोग नायक अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इस संबंध में लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सैयद डॉ जे सी पाससे ने कहा, बच्चों का इलाज हो रहा है। जांच में  बच्चों में फैक्चर पाया गया है। वहीं बाकी अन्य घायलों का उपचार दीप चंद बंधु अस्पताल में हो रहा है।

कुशीनगर में पैसेंजर ट्रेन से टकराई स्कूल वैन 13 बच्चों की मौत 8 घायल, दर्दनाक हादसे पर CM ने जताया दुख


आसाराम का रसिक मिजाज पहले ही भांप गए थे गुरु लीला शाह, दीक्षा देने से कर दिया था इन्कार

National News inextlive from India News Desk