-गांव के ही साथियों संग गया था मजदूरी करने , अनहोनी की आशंका

भमोरा: गांव के साथियों के साथ मजदूरी करने गया राजूपुर का एक दलित युवक गायब हो गया है। होली से पहले उसके साथियों ने युवक का कपड़ों से भरा बैग घर वालों को लाकर दे दिया, लेकिन युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। परिजनों ने काफी तलाश किया पर कोई पता नहीं लग सका। बड़े भाई ने अनहोनी की आशंका जताते हुए सैटरडे को उसके साथियों के खिलाफ तहरीर दे दी।

पुलिस ने शुरू की छानबीन

क्षेत्र के राजूपुर निवासी राकेश जाटव ने बताया उसके चार भाइयों में मुकेश (25) सबसे छोटा है। विगत 25 फरवरी को गांव के बिहारी व चरन सिंह के अलावा सुल्तानपुर का दिनेश, मुकेश को ग्राम अखा निवासी ठेकेदार के पास मजदूरी कराने की कहकर पहाड़ पर ले गए थे। बिहारी, चरन सिंह व दिनेश तो होली से पहले विगत 18 मार्च को घर आ गए। आरोप हैं साथियों ने मुकेश का बैग आदि सामान लाकर घर दे दिया, लेकिन मुकेश के बारे में पूछने पर किसी भी प्रकार की जानकारी से मना कर दिया। मुकेश की मां भगवानदेई ने ज्यादा पूछा तो तो साथियों ने कहा कि मुकेश किराये के लिए रुपए लेकर चला आया था, अब हमें पता नहीं कहां है। मुकेश के बड़े भाई राकेश ने उसके साथियों के बताने पर पहाड़ी क्षेत्र में काफी तलाश किया पता न लगने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए साथियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।