तंगमार्ग इलाके की घटना

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तंगमार्ग इलाके में बुधवार को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालाकि इस घटना में सेना के दो जवान भी घायल हो गए बताये जा रहे हैं पता चला है कि ये मुठभेड़ तंगमार्ग के कुंजेर इलाके में आतंकियों और सेना के हुई। जम्मू के बारामूला में हुए सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुकाबले में सुरक्षा बलों ने इस आतंकी को मार गिराया गया है हालाकि दो जवान घायल हुए हैं।

खबर है कि ये मुठभेड़ जम्मू के तंगमार्ग के कुंजेर और कश्मीर के बारामुला जिले में अब भी जारी हैं। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में लगातार आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ बार बार हो रही है।

 

लंबे समय से जारी सिलसिला

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में भी सुरक्षा बल के जवानों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें भी एक आंतकी की मौत हो गई थी। हालांकि दो आंतकी भागने में सफल हो गए थे। सुरक्षा बल के जवानों ने उनकी काफी तलाश में जुटे रहे थे। ये वही आतंकी थे जो घटना से पांच दिन पहले हफरुदा के जंगल में सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ के दौरान बच निकले थे। इनके पास भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मौजूद थी। इस मुठभेड़ में चार जवान भी शहीद हो गए थे।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk