15 नवंबर है लास्ट डेट

इलेक्शन से पहले वोटर्स को मोटीवेट करने के लिए अक्टूबर में एक मंथ का विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था। अब इलेक्शन कमीशन के निर्देश पर इसे 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके चलते अभी आखिरी चार दिन बचे हैं। अगर कोई अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना चाहता है तो वह फॉर्म सिक्स भरकर उसे नजदीकी पोलिंग बूथ या तहसील ऑफिस में जमा करा सकता है। इसके अलावा वह इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी फॉर्म सबमिट कर सकता है।

जुड़ेंगे एक लाख से अधिक नए वोटर्स

अक्टूबर में चले अभियान के दौरान कुल एक लाख से अधिक नए वोटर ने फॉर्म सिक्स भरकर आवेदन किया है। इसके अलावा डेट एक्सटेंड होने के बाद नए लोग भी आ रहे हैं। ऑफिसर्स की मानें तो छह जनवरी को वोटर लिस्ट का फाइनल पब्लिकेशन किया जाएगा और इसके बाद वोटर्स को अपना नाम जुड़वाने का एक और मौका मिल सका है। एक दिलचस्प बात यह है कि इस बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भी खासी संख्या है। टेक्नो फ्रेंडली होने का लोग पूरा बेनिफिट ले रहे हैं।

इनकी भी संख्या बढ़ी

इसके अलावा उन लोगों की भी संख्या बढ़ गई है जिन्हें वोटर लिस्ट से अपना नाम कटवाना है या दूसरों की कम्प्लेन दर्ज करवानी है। इन लोगों ने अवेयरनेस दिखाते हुए फॉर्म भरकर आवेदन किया है। ऑफिसर्स कहते हैं कि खासतौर से जिन लोगों के दो अलग-अलग वोटर लिस्ट में नाम दर्ज हैं उन्होंने एक जगह से अपना नाम हटवाने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि दो जगहों पर नाम दर्ज होने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने का नियम इलेक्शन कमीशन द्वारा बनाया गया है।

केवल अक्टूबर मंथ में एक लाख से अधिक लोगों ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। इसके बाद डेट को 15 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अब हजारेां की संख्या में नए लोग भी जोड़े जा सकते हैं।

राम नेवास गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम प्रशासन