-37 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कर चल रहा इलाज

-सभी अस्पतालों में नि:शुल्क जांच इलाज की सुविधा

LUCKNOW: डेंगू के प्रकोप के कारण शुक्रवार को इलाज के दौरान ट्रॉमा सेंटर में एक बच्चे की मौत हो गई। इसके अलावा 37 मरीजों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती इलाज किया जा रहा है।

अलीगंज निवासी आदिल अहमद (8) को बुधवार को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई।

सीएमओ डॉ। एसएनएस यादव ने बताया कि इस समय सिविल अस्पताल में कुल 14 संभावित मरीज भर्ती हैं जिनमें से 12 संभावित डेंगू रोगी हैं। ऐसे ही डॉ। राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय में 7 संभावित मरीज हैं। केजीएमयू के मेडिसिन विभाग में कुल 11 मरीज भर्ती हैं। जिनमें से 8 के डेंगू रोगी होने की संभावना है। ऐसे ही बाल रोग विभाग में 3 संभावित मरीज भर्ती हैं जिनमें डेंगू के 2 संभावित रोगी हैं।

यहां कराएं जांच, इलाज

सीएमओ डॉ। एसएनएस यादव ने बताया कि सिविल, बलरामपुर और डॉ। राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय में डेंगू व मलेरिया के लिए नि:शुल्क जांच के लिए सैंपल लेने व इलाज की सुविधा उपलब्ध है। राजधानी में केजीएमूय, लोहिया इंस्टीट्यूट व पीजीआई के साथ ही स्वास्थ्य भवन में डेंगू के जांच की सुविधा है।