आएगी वेटिंग लिस्ट

यूनिवर्सिटी एडमिशन कोर्डिनेटर प्रो। विमला वाई का कहना है कि करंट मेरिट के बाद गवर्नमेंट कॉलेजों के लिए तीस सितंबर को एक और मेरिट जारी की जाएगी। इस मेरिट में खाली सीटों के सापेक्ष में 25 परसेंट अधिक स्टूडेंट्स की मेरिट जारी की जाएगी। गवर्नमेंट एडेड कॉलेजों के कोर्स में खाली सीटों पर एडमिशन के लिए ये फैसला लिया गया है।

लोअर मेरिट को भी मौका

कॉलेजों की एडमिशन कमेटी की रिक्वेस्ट पर यूनिवर्सिटी ने ये फैसला किया है। खाली सीटों पर एडमिशन के लिए एक और तीन अक्टूबर को स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो लोअर मेरिट वाले उन 25 परसेंट स्टूडेंट्स को चार अक्टूबर को मौका दिया जाएगा।

चार को फिर से मेरिट

इसी तरह से सेल्फ फाइनेंस कॉलेज और एलएलबी, बीएएलएलबी में एडमिशन के लिए तीस सितंबर को एक और मेरिट जारी की जाएगी। इस मेरिट के आधार पर चार अक्टूबर तक एडमिशन होंगे। इसके बाद एक और मेरिट चार अक्टूबर को जारी की जाएगी। यहां भी 25 परसेंट एक्स्ट्रा मेरिट जारी की जाएगी।

काश एडमिशन पूरे हो जाएं

यूनिवर्सिटी का प्लान है कि पैरामेडिकल के अलावा बाकी कोर्स में इन मेरिटों के आधार पर एडमिशन पूरे हो जाएं। बता दें कि मेरठ के गवर्नमेंट कॉलेजों में अभी एक हजार चौदह सीटें खाली हैं, जिसके सापेक्ष में 1267 स्टूडेंट्स कीे मेरिट जारी की जाएगी।

National News inextlive from India News Desk