तीन से चार मंथ के भीतर लागू होगा रेंट

जिस केबिल के लिए अभी तक आप डेढ़ सौ रुपए देकर अपना काम चला लेते थे, अब उसके लिए आपको लगभग चार सौ रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। केबिल ऑपरेटर्स व मास्टर्स आपरेटर्स में कमीशन को लेकर चल रहे विवाद का रिजल्ट ये रहा कि पब्लिक के पॉकेट पर बोझ बढ़ा दिया गया। बढ़े हुए रेट को फिलहाल लागू नहीं किया गया है। लेकिन तीन से चार मंथ के भीतर ये रेट लागू कर दिया जाएगा। उसके बाद आपके मंथली बजट पर इसका सीधा असर पड़ेगा।

399 रुपए तक पहुंच सकता है rent

सिटी में नई स्कीम लागू होने के बाद लोगों को ये रेंट देना पड़ेगा। इसमें सबसे कम किराया डेढ़ सौ रुपए रखा गया है। जबकि अधिकतम 399 रुपए देने होंगे। इस बारे में एंटरटेनमेंट टैक्स इंस्पेक्टर ने बताया कि केबिल ऑपरेटर्स व मास्टर ऑपरेटर्स के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के लिए बुलाई गई मीटिंग में इसे तय किया गया था। लेकिन, इसके लागू होने के बाद कस्टमर्स को कुछ स्कीम भी मिलेगी। जिसके अन्तर्गत कस्टमर्स को कुछ हद तक लाभ मिलेगा। वहीं केबल ऑपरेटर्स का कहना है कि कई कम्पनियां अपने एक चैनल के साथ दूसरे चैनल का पैकेज देती हैं। जिसके कारण उनका रेट अधिक होता है और पूरा पैकेज लेना पड़ता है। इस कारण महज डेढ़ सौ रुपए ये केबिल प्रसारण संभव नहीं है।

DTH 280 रुपए में दे रहा है सुविधा

सिटी में अभी तक केबिल ऑपरेटर्स अपने कस्टमर्स को महज डेढ़ सौ रुपए में केबिल प्रसारण की सुविधा मुहैया करा रहे हैं। जबकि डीटीएच 280 रुपए में अपने कस्टमर्स को ये फैसिलिटी दे रहा है। लेकिन अगर केबिल का रेट 399 रुपए तक बढ़ जाता है, तो ये डीटीएच से भी महंगा हो जाएगा।

अभी तक 200 चैनल का हो रहा प्रसारण

सिटी में अभी तक ज्यादातर केबिल ऑपरेटर्स दो सौ चैनल का प्रसारण ही कर रहे हैं, लेकिन नए रेट लागू होने के बाद केबिल ऑपरेटर्स चार सौ चैनल का प्रसारण करेंगे। एंटरटेनमेंट टैक्स इंस्पेक्टर अरविन्द वर्मा ने बताया कि नए रेट अभी लागू नहीं हुए हैं। लेकिन नए रेट के बाद कस्टमर्स के लिए भी फायदे का सौदा साबित होगा। क्योंकि दिल्ली में चैनल कम्पनियों ने कई पैकेज तैयार किए हैं, जिसके हिसाब से कस्टमर को सिर्फ उन्हीं चैनल के पैसे देने होंगे, जिनको वह देखना चाहते हैं। सिटी में भी ये सुविधा लागू होने के बाद कस्टमर्स को उन्हीं चैनल्स के पैसे देने होंगे, जिसको वे देखना चाहते हैं। बाकी के चैनल्स के पैसे नहीं देने होंगे। उस लिहाज से कस्टमर्स पर बोझ कम ही पड़ेगा। लेकिन जो कस्टमर्स सारे चैनल देखना चाहते हैं, उन्हें ही नए रेट के हिसाब से 399 रुपए देने होंगे।

Reported by prakeshmani tripathi