बड़ी बहन के साथ एक ही कमरे में रहती थी। दोस्त भी ऐसी कि रोज उसे स्कूटी से लेने आती थी। जाने ऐसा क्या हुआ कि मानसी ने मां, बाप, बहन, दोस्त किसी के बारे में नहींसोचा और इतना बड़ा कदम उठा लिया। सबके सब शॉक्ड हैं उसके सुसाइड करने पर.

डांटने की बात गलत

मानसी के पिता शिव प्रसाद का कहना है कि टीवी देखने पर डांटने से नाराज होकर मानसी के सुसाइड करने की बातें सरासर गलत हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारे घर में टीवी तो है मगर केबल कनेक्शन नहीं है। पढ़ाई की टेंशन हो सकती है मगर उसके बारे में भी मानसी ने कभी ऐसी कोई बात नहीं कही जिससे लगे कि वो जान दे देगी.

मां का बुरा हाल

मानसी की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वो बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। उनका कहना है कि मानसी ने उनसे बिल्कुल नॉर्मल होकर बात की थी। लगने ही नहीं दिया कि इतना बड़ा कदम उठा लेगी। उन्हें तो लगा था कि रोज की तरह मानसी उठेगी और स्कूल जाएगी। रही पढ़ाई की फिक्र की बात तो घरवाले उसे समझाते रहते थे। कभी उस पर कोई प्रेशर नहींकिया गया.

बहन को भी नहीं बताया कुछ

मानसी अपनी बहन कुलिका के साथ एक ही कमरे में रहती थी। रात को सोने से पहले दोनों बहनें इंटरनेट के जरिए फ्रेंड्स से मिला करती थीं। उस रात मानसी ने मां-बाप तो दूर कुलिका तक से कुछ नहीं कहा था। कुलिका को भी समझ नहींआ रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठा लिया.