Allahabad: क्लास नाइंथ में स्टडी करने वाली छात्रा एक सनकी आशिक का शिकार बन गई। उसका प्रेम स्वीकार न करना उसे रास नहीं आया। संडे नाइट उसने छात्रा के घर में घुसकर चेहरे पर तेजाब से हमला कर दिया। छात्रा की चीख सुनकर घर में हड़कंप मच गया। जब तक फैमिली मेम्बर्स समझ पाते सनकी प्रेमी वहां से भाग निकला। इस सनसनीखेज घटना की खबर मिलते ही एसएसपी हॉस्पिटल में एडमिट छात्रा से मिलने पहुंचे। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी है. 

दो साल से कर रहा था पीछा
उमाशंकर के घर में वाइफ कुसुम, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी बृजरानी (15) क्लास नाइंथ में स्टडी करती है। गांव के ही मंजू नाम का एक लड़का उसके पीछे पड़ा था। स्कूल आते-जाते उसका पीछा करता था। एक बार तो उसने अपनी सारी हदें पार कर दी। करीब दो साल पहले मंजू ने कुसुम को एक दिन रास्ते में रोक लिया था। उसके बाद प्यार का इजहार करना चाहा। इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उसने इस तरह की डे्रस क्यों पहन रखी है। बृजरानी ने उसे डांट दिया और घर लौट कर अपनी मां को सारा किस्सा बयां किया। मामला गांव के प्रधान तक पहुंचा। टीनएजर होने के कारण सीनियर्स ने बच्चों की गलती मान कर डांटा और समझौता करा दिया. 

रात में किया था हमला 
सोर्सेज की मानें तो मंजू उस घटना को भूल न सका। उसके दिल में बदले की आग जलती रही। इधर छात्रा अपने स्कूल आने-जाने लगी। सब कुछ सामान्य चल रहा था। छात्रा की मां कुसुम ने बताया कि डेली की तरह संडे नाइट भी सभी लोग कमरे में सो रहे थे। रात के करीब दो बज रहे थे। अचानक बर्तन गिरने की आवाज आई। फिर उनकी बेटी बृजरानी जोर से चिल्लाई। उसकी चीख सुनकर सभी जग गए। साथ ही उसके अन्य बेटों के ऊपर भी लगा कि कोई गर्म चीज पड़ा है। वह भी चीखते हुए उठ गए। दरअसल, मंजू अपने किसी साथी के साथ पहुंचा था। उसने बृजरानी का पकड़ा। जब उसने शोर मचाया तो उसके मुंह को दबा दिया और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। उसकी चीख सुनकर  सभी दशहत में आ गए। रात के अंधेरे में कुसुम ने बेटी के चेहरे पर हाथ लगाया कि कुछ गीला लगा। वह सहम गई। लाइट जलाया तो दंग रह गई। उधर मंजू अपने साथी के साथ भाग चुका था. 

SRN में है admit
कुसुम ने बच्ची को उठाया और पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर भागी। वहां पर डॉक्टर ने सीधे उन्हें  स्वरूपरानी हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा। दूसरी ओर उन्होंने पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी। फैमिली मेम्बर्स ने मंजू के खिलाफ तेजाब से हमला करने का मामला भी दर्ज करा दिया. 

CO और SSP पहुंचे  
गल्र्स से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ऑफिसर भी हरकत में आ गए। सबसे पहले सीओ दारागंज अलका धर्मराज बच्ची की हालत देखने स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंची। छात्रा की हालत खतरे से बाहर तो थी लेकिन उसका चेहरा और हाथ पूरी तरह से जल चुका था। थोड़ी ही देर में एसएसपी मोहित अग्रवाल भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए. 

भड़के SSP 
एसएसपी मोहित अग्रवाल पहुंचे तो छात्रा बर्न वार्ड में नहीं बल्कि जनरल वार्ड में एडमिट थी। फैमिली मेम्बर्स से पूरी कहानी जानने के बाद एसएसपी ने डॉक्टर्स को कॉल किया। फिर पूछा कि जब मामला बर्न का है तो इसे जनरल में क्यों एडमिट कराया गया है। डॉक्टर ने अपनी मजबूरी बताई। फिर एसएसपी ने आदेश दिया कि इसे तत्काल एसी रूम में एडमिट कराया जाए.
 
घर छोड़ कर भागा
वहीं दूसरी ओर मंजू इस घटना को अंजाम देकर अपना घर छोड़कर भाग गया है। एसएसपी ने टीम बनाकर उसकी अरेस्टिंग का आर्डर दिया है। मीडिया को बताया कि उसकी तलाश में उसके रिलेटिव व दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में सिर्फ तेजाब से हमला ही नहीं बल्कि गल्र्स के विरूद्ध होने वाले संगीन क्राइम की नए रूल्स के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. 

ट्राएंगल लव स्टोरी तो नहीं 
फैमिली मेम्बर्स ने छात्रा पर तेजाब से हमला करने वाले आरोपी मंजू के खिलाफ ही रिपेार्ट दर्ज कराया है। हालांकि वे इस बात की सटीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया। वहीं दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि छात्रा से वह प्यार करता था। इधर बीच उसे लगा कि छात्रा किसी और लड़के से प्यार करती है। इसके लिए विरोध ने उसने धमकी दी और फिर रात में इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया. 

दो साल से कर रहा था पीछा

उमाशंकर के घर में वाइफ कुसुम, दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी बृजरानी (15) क्लास नाइंथ में स्टडी करती है। गांव के ही मंजू नाम का एक लड़का उसके पीछे पड़ा था। स्कूल आते-जाते उसका पीछा करता था। एक बार तो उसने अपनी सारी हदें पार कर दी। करीब दो साल पहले मंजू ने कुसुम को एक दिन रास्ते में रोक लिया था। उसके बाद प्यार का इजहार करना चाहा। इस बात पर भी नाराजगी जताई कि उसने इस तरह की डे्रस क्यों पहन रखी है। बृजरानी ने उसे डांट दिया और घर लौट कर अपनी मां को सारा किस्सा बयां किया। मामला गांव के प्रधान तक पहुंचा। टीनएजर होने के कारण सीनियर्स ने बच्चों की गलती मान कर डांटा और समझौता करा दिया. 

रात में किया था हमला 

सोर्सेज की मानें तो मंजू उस घटना को भूल न सका। उसके दिल में बदले की आग जलती रही। इधर छात्रा अपने स्कूल आने-जाने लगी। सब कुछ सामान्य चल रहा था। छात्रा की मां कुसुम ने बताया कि डेली की तरह संडे नाइट भी सभी लोग कमरे में सो रहे थे। रात के करीब दो बज रहे थे। अचानक बर्तन गिरने की आवाज आई। फिर उनकी बेटी बृजरानी जोर से चिल्लाई। उसकी चीख सुनकर सभी जग गए। साथ ही उसके अन्य बेटों के ऊपर भी लगा कि कोई गर्म चीज पड़ा है। वह भी चीखते हुए उठ गए। दरअसल, मंजू अपने किसी साथी के साथ पहुंचा था। उसने बृजरानी का पकड़ा। जब उसने शोर मचाया तो उसके मुंह को दबा दिया और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया। उसकी चीख सुनकर  सभी दशहत में आ गए। रात के अंधेरे में कुसुम ने बेटी के चेहरे पर हाथ लगाया कि कुछ गीला लगा। वह सहम गई। लाइट जलाया तो दंग रह गई। उधर मंजू अपने साथी के साथ भाग चुका था. 

SRN में है admit

कुसुम ने बच्ची को उठाया और पड़ोसियों की मदद से उसे तत्काल हॉस्पिटल लेकर भागी। वहां पर डॉक्टर ने सीधे उन्हें  स्वरूपरानी हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा। दूसरी ओर उन्होंने पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी। फैमिली मेम्बर्स ने मंजू के खिलाफ तेजाब से हमला करने का मामला भी दर्ज करा दिया. 

CO और SSP पहुंचे  

गल्र्स से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ऑफिसर भी हरकत में आ गए। सबसे पहले सीओ दारागंज अलका धर्मराज बच्ची की हालत देखने स्वरूपरानी हॉस्पिटल पहुंची। छात्रा की हालत खतरे से बाहर तो थी लेकिन उसका चेहरा और हाथ पूरी तरह से जल चुका था। थोड़ी ही देर में एसएसपी मोहित अग्रवाल भी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए. 

भड़के SSP 

एसएसपी मोहित अग्रवाल पहुंचे तो छात्रा बर्न वार्ड में नहीं बल्कि जनरल वार्ड में एडमिट थी। फैमिली मेम्बर्स से पूरी कहानी जानने के बाद एसएसपी ने डॉक्टर्स को कॉल किया। फिर पूछा कि जब मामला बर्न का है तो इसे जनरल में क्यों एडमिट कराया गया है। डॉक्टर ने अपनी मजबूरी बताई। फिर एसएसपी ने आदेश दिया कि इसे तत्काल एसी रूम में एडमिट कराया जाए।

 घर छोड़ कर भागा

वहीं दूसरी ओर मंजू इस घटना को अंजाम देकर अपना घर छोड़कर भाग गया है। एसएसपी ने टीम बनाकर उसकी अरेस्टिंग का आर्डर दिया है। मीडिया को बताया कि उसकी तलाश में उसके रिलेटिव व दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में सिर्फ तेजाब से हमला ही नहीं बल्कि गल्र्स के विरूद्ध होने वाले संगीन क्राइम की नए रूल्स के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. 

ट्राएंगल लव स्टोरी तो नहीं 

फैमिली मेम्बर्स ने छात्रा पर तेजाब से हमला करने वाले आरोपी मंजू के खिलाफ ही रिपेार्ट दर्ज कराया है। हालांकि वे इस बात की सटीक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं कि उसने ऐसा क्यों किया। वहीं दूसरी ओर गांव में चर्चा है कि छात्रा से वह प्यार करता था। इधर बीच उसे लगा कि छात्रा किसी और लड़के से प्यार करती है। इसके लिए विरोध ने उसने धमकी दी और फिर रात में इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दे दिया.