RANCHI : जमीन विवाद को लेकर एक बार फिर एक शख्स पर कातिलाना हमला किया गया। मंगलवार को किशुन राय पर फायरिंग हुई। इसमें एक गोली उनके पैर में लगी है। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रिम्स में एडमिट कराया गया है। घटना नामकुम थाना एरिया की है। गोली मारने का आरोप मधु राय पर लगा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। क्या है मामला किशुन राय ने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक, उनकी 15 से 20 एकड़ जमीन है, जिसपर कुछ लोगों की नजर है। मंगलवार की सुबह में छत पर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान मधुसूदन राय, उसका बेटा विश्वजीत राय, विजय राय, लोकनाथ राय, राजेंद्र राय और विनोद समेत समेत कई लोग बोलेरो गाड़ी और बाइक पर सवार होकर उनकी जमीन पर पहुंचे। उन्हें वहां देख जब गया तो उन्होंने पहले धमकी दी, फिर फायरिंग भी कर दी। इसके बाद वे सभी मौके पर से फरार हो गए। एक ही जमीन पर है दोनों की नजर पुलिस के मुताबिक एक ही जमीन को लेकर किशुन राय और मधुसूदन राय के बीच विवाद चला आ रहा है। इससे पहले भी उनके बीच इस जमीन को लेकर बहसा-बहसी हो चुकी है। इस सिलसिले में ही किशुन पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि, फायरिंग के आरोपी फरार चल रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।